सांसद ने फोन करने वाले युवक को बताया कि पूरे देशभर में नौ हजार अंडरपास है और सीकर संसदीय क्षेत्र में 48 अंडरपास है। बारिश के दिनों में भी सभी जगह इस तरह की समस्या आ रही है। पानी निकासी के लिए लोकसभा में मामला उठाने के साथ रोजाना मंत्रियों से मिल रहा हूं। सांसद ने कहा कि इसके लिए मैं लगातार प्रयास कर रहा हूं तो युवक ने दो बार धन्यवाद भी जताया।
शेखावाटी में अंडरपासों में जलभराव बड़ी समस्या है। अंडरपासों में जलभराव के कारण कई गांव-ढाणियों का सम्पर्क पूरी तरह कट गया है। पिछले दो साल में अंडरपासों में वाहनों में फंसने के भी 40 से अधिक मामले सामने आ चुके है। इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि रेलवे ने अंडरपासों का निर्माण तो कर दिया लेकिन पानी निकासी को लेकर कोई इंतजाम नहीं किए।
इस संबंध में राजस्थान पत्रिका ने सांसद से बातचीत की। सांसद ने बताया कि अंडरपासों में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत है। पिछले दिनों संसद में मामला उठाया था और केन्द्रीय मंत्री से भी मुलाकात की है। ऑडियो वायरल करने वाला युवक कई दिनों से शराब पीकर फोन कर रहा था। उसको कई बार समस्या समाधान की दिशा में चल रहे प्रयासों के बारे में बता दिया था।