परीक्षा से 2 दिन पहले पिता को आया हार्ट अटैक, फिर भी कर दिखाया कमाल
कुछ भी हो जाएंगे बॉर्डर पर ही
सीकर निवासी जयभगवान ने कहा कि मेरे परिवार ने चार शहीद दिए हैं। परिवार के छह युवा सेना भर्ती की तैयारी में जुटे हैं। पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम करेंगे तो निश्चित तौर पर नियमित होंगे। कुछ भी हो जाएंगे बॉर्डर पर ही
युवाओं का सवाल, 4 साल बाद क्या करेंगे
सीकर निवासी सतेन्द्र चौधरी समेत अन्य युवा बोले, अग्निपथ योजना में चार साल नौकरी करने के बाद भी स्थायी होंगे या नहीं, इसकी गारंटी नहीं। आरपीएफ, राजस्थान पुलिस व असम राइफल्स सहित अन्य परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है।
स्टार्टअप करने की सोच रहे युवाओं के लिए प्रेरणा बना ये करोड़ों का बिजनेस
कम हुआ जोश
जयपुर निवासी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि परिवार का सेना से लंबा जुड़ाव है। बचपन से सेना में जाने का सपना रहा। नए नियमों से जोश कम हुआ है। सरकार को इस पर विचार करना चाहिए। मेरे जैसे युवाओं की मांग पर ध्यान देना चाहिए।
कहां कितने सैनिक सेवारत
उत्तरप्रदेश: 2,18,512
बिहार: 1,04,539
राजस्थान: 1,03,265
महाराष्ट्र: 93,938
पंजाब: 93,438
हरियाणा: 89,239