कमजोर मानसून की स्थिति
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार वर्तमान में राज्य के अधिकांश स्थानों पर पश्चिमी हवाएं प्रभावी हैं और मानसून ट्रफ लाईन अपने सामान्य अवस्था से काफी उत्तर में स्थित है। जिसके चलते दिनों के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में कमजोर मानसून गतिविधियां जारी रहने की प्रबल संभावना है। इस दौरान पूर्वी राजस्थान के कोटा व उदयपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जबकि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग के अधिकांश स्थानों पर आगामी 4-5 दिनों के दौरान मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की प्रबल सम्भावना है। उधर, गुरुवार और शुक्रवार को प्रदेश में छुटपुट बारिश की संभावना बताई जा रही है।
दो दिन में बांद हो सकता है गेट
बीससलपुर बांध से पानी की निकासी जारी है। जलसंसाधन विभाग ने अभी 10 नंबर गेट खोल रखा है और 1200 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। लेकिन यह भी सामने आ रहा है कि मात्र दो दिन निकासी होगी, उसके बाद गेट बंद कर दिया जाएगा। उसके बाद भरावक्षेत्र में बारिश होने पर ही गेट फिर से खोले जा सकेंगे।
100 नहरों की होगी मरम्मत
बीसलपुर प्रोजेक्ट में करीब 100 नहरों की मरम्मत करवाई जाएगी ताकि सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जा सके। जलसंसाधन विभाग ने नहरों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेज रखा है। 800 किलोमीटर में फैली नहरों की मरम्मत नरेगा के तहत करवाई जा सकती है। बतादें कि बांध इस बार ओवरफ्लो हुआ है और तीन साल बाद नहरें चलाई जा सकती हैं, इसलिए पहले उनका सुधार करवाना आवश्यक है। नहरों की मरम्मत पर करीब तीन करोड़ रुपए के खर्चे की बात की जा रही है।