राज्यपाल की क्लास…..अफसर ऐसे देते रहे जवाब
राज्यपाल ने पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं में एससी के लाभार्थियों की संख्या, मनरेगा में काम मांगने वालों से लेकर काम देने की संख्या मांगी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी ने दिसम्बर महीने के आंकड़े बताए। इस पर राज्यपाल ने पूरे साल का रेकार्ड राजभवन भिजवाने की बात कही। वहीं जलदाय विभाग के अधिकारियों से पूछा कि जल जीवन मिशन में अब तक किस श्रेणी के कितने लोगों के घरों तक पानी पहुंचा है?इन योजनाओं को लेकर पूछे सवाल…
राज्यपाल ने जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वामित्व, महात्मा गांधी नरेगा, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, एक पेड़ मां के नाम अभियान, राजीविका, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, फॉर्म रजिस्ट्री, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना आदि योजनाओं को लेकर सवाल किए।राज्यपाल ने सीकर में की समीक्षा बैठक, डोटासरा ने कसा तंज, बोले- ‘मंत्री नहीं, पूरी सरकार ही NPA’…सरकार को बताया विफल
अधिकारियों को राज्यपाल का मंत्र…
राज्यपाल ने अधिकारियों को कामयाबी का मंत्र भी दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाने में अहम जिम्मेदारी अधिकारी व कर्मचारियों की है। उन्होंने योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों को केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने की बात कही।यहां सशक्त है आधी आबादी….अभिभूत हुए राज्यपाल
राज्यपाल के कलक्ट्रेट परिसर में पहुंचते ही जिलास्तरीय अधिकारियों ने कलक्टर मुकुल शर्मा की अगुवाई में स्वागत किया। इस दौरान पांच से अधिक महिला जिलास्तरीय अधिकारियों को देखकर राज्यपाल अभिभूत नजर आए। राज्यपाल ने महिला अधिकारियों से परिचय करते हुए संवाद भी किया।