बोर्ड परीक्षार्थियों को यूं मिलेंगे अंक
निदेशालय के अनुसार, कक्षा 5 में वृक्षारोपण के 10 तथा प्रोजेक्ट के छह व सद्व्यवहार के चार अंक सत्रांक में दिए जाएंगे। इसी तरह कक्षा आठ में वृक्षारोपण के 10, प्रोजेक्ट के चार व सद्व्यवहार के 6, कक्षा 10 में इन्हीं के 7,6 व 1 तथा कक्षा 12 में अंकों का क्रम 7,2 व 5 अंक तय किया गया है।
बाकी कक्षाओं में यूं जुड़ेंगे अंक
गैर बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों के सत्रांकों में वृक्षारोपण के 10 अंक दिए जाएंगे। स्कूल सभी विषयों में से कटौती करके ये अंक देंगे। कक्षा छह व सात में अब वृक्षारोपण के 10 तो अब मौखिक परीक्षा के आठ व तीसरे टेस्ट के चार अंक जोड़े जाएंगे। कक्षा 9 में वृक्षा रोपण के सात व तीसरे टेस्ट के छह तथा कक्षा 11 में वुक्षारोपण व तीसरे टेस्ट के सात-सात अंक तय किए गए हैं।