scriptVideo: ढोल, नगाड़ों के साथ नगर में निकले भगवान परशुराम | Lord Parshuram came out in the city with drums and drums | Patrika News
सीकर

Video: ढोल, नगाड़ों के साथ नगर में निकले भगवान परशुराम

नीमकाथाना. भगवान परशुराम की जयंती शनिवार को शहर सहित उपखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर क्षेत्र में जगह-जगह आयोजित हुए कार्यक्रम में विप्र बंधुओं ने भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। वहीं शाम को खेड़ापती बालाजी मंदिर से गाजे बाजे के साथ भगवान परशुराम की शेभायात्रा निकाली गई।

सीकरApr 23, 2023 / 09:43 pm

Mukesh Kumawat

Video: ढोल, नगाड़ों के साथ नगर में निकले भगवान परशुराम

Video: ढोल, नगाड़ों के साथ नगर में निकले भगवान परशुराम

नीमकाथाना. भगवान परशुराम की जयंती शनिवार को शहर सहित उपखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर क्षेत्र में जगह-जगह आयोजित हुए कार्यक्रम में विप्र बंधुओं ने भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। वहीं शाम को खेड़ापती बालाजी मंदिर से गाजे बाजे के साथ भगवान परशुराम की शेभायात्रा निकाली गई। इस दौरान भगवान परशुराम के जयकारों से पूरा शहर गूंजा। यात्रा के दौरान विधायक सुरेश मोदी, पूर्व विधायक रमेश खंडेलवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव, डिप्टी गिरधारीलाल शर्मा, शहर कोतवाल भंवरलाल कुमावत, भाजपा नेता रघुवीर सिंह, भाजपा युवा नेता विक्रम बाजोर सहित अनेक जनप्रतिनिधि व समाज लोग शामिल थे। यात्रा का खेतड़ी मोड़, कपिल अस्पताल के सामने, कपिल मंडी, सुभाष मंडी सहित मुख्य मार्गों पर सामाजिक संगठनों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। जोशी कॉलोनी स्थित परशुराम मंदिर में यात्रा का समापन किया गया। जहां समाज के लोगों ने भगवान परशुराम की महाआरती की और प्रसाद वितरण किया। उधर निकटवर्ती ग्राम मावंडा खुर्द में भगवान परशुराम के जन्म महोत्सव पर कार्यक्रम किया। इस दौरान शोभायात्रा निकाली गई जिसमें परशुराम की झांकी ट्रैक्टर पर सजाई गई। झांकी के साथ राम मंदिर पुजारी भारती महाराज विराजमान रहे एवं भगवान परशुराम की जीवित झांकी घोड़ी पर सवार होकर डीजे के साथ गांव नगर भ्रमण करवाया गया। शोभायात्रा राम मंदिर से शुरू हुई, जो गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस श्री अनगढ़ बालाजी धाम पर विसर्जन हुई। इस शोभायात्रा में रामस्वरूप वैष्णव, रुडमल स्वामी, सुरेश कौशिक, पवन जोशी, रितेश, नितेश भारद्वाज, राजदीप शर्मा, श्रीराम शर्मा पवन जोशी व अन्य समाज के भी लोगो में जय सिंह, सुनील अग्रवाल, राजेश बाल्मीकि, शिवम बसंल, मोहित सोनी, पवन योगी, श्याम सिंह, रामस्वरूप कुमावत, गणेश सोनी, मोनू तंवर आदि समाज लोग इस शोभायात्रा में सर्व समाज के लोग मौजूद रहे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8kcemc

Hindi News / Sikar / Video: ढोल, नगाड़ों के साथ नगर में निकले भगवान परशुराम

ट्रेंडिंग वीडियो