जानकारी के अनुसार दांता निवासी भंंवरलाल कुमावत का जीणमाता के आगे तम्बाकुपुरा में पेट्रोल पम्प है। भंवरलाल रात करीब आठ बजे पंप की बिक्री के पैसे लेकर अपनी कार से दांता आ रहा था। रूपगढ़ के पास पल्सर बाइक पर सवार तीन युवकों ने भंवरलाल की कार को रूकवाया। कार नहीं रोकने पर एक युवक ने कार के शीशे पर सरिए का वार किया। कार रूकने के बाद भी भंवरलाल ने फाटक नहीं खोला तो दोनों तरफ से शीशे सरिए का वार कर तोड़ दिए।
भंवरलाल के साथ मारपीट की और कार में पीछे सीट के पास रखा सूटकेस उठा ले गए। सूटकेश में दो लाख चार हजार रूपए थे। वारदात के बाद भंवरलाल ने खातीवास पहुंचकर ग्रामीणों को वारदात की जानकारी दी। बाद में सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इधर, लूट की सूचना के बाद दांता से बड़ी संख्या में व आस पास के सैकड़ों लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। बाइक सवार लुटेरे तम्बाकुपुरा पम्प से ही भंवरलाल की कार के पीछे लगे थे। वे कई बार बाइक को आगे पीछे कर चल रहे थे।
इसके बाद वे तेजी से आकर रूपगढ़ पहाड़ी के पास घाटी में बाइक को कार के आगे लगाया और कार पर हमला कर और घटना को अंजाम दे डाला। आक्रोशित लोगों का कहना है कि मामले के आरोपित जल्द गिरफ्तार नहीं किए गए तो मजबूरन आंदोलनात्मक कदम उठाया जाएगा।