सीकर

राजस्थान का लाल जयपाल सिंह सेना मेडल से सम्मानित, श्रीनगर में आतंकियों को ऐसे चटाई थी धूल

लक्ष्मणगढ़ इलाके के ढोलास गांव निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल जयपाल सिंह को राष्ट्रपति ने सेना मेडल से सम्मानित किया है।

सीकरJan 29, 2019 / 05:34 pm

Vinod Chauhan

राजस्थान के लाल लेफ्टिनेंट कर्नल जयपाल सिंह सेना मेडल से सम्मानित, श्रीनगर में आतंकियों को चटाई थी धूल

सीकर।

लक्ष्मणगढ़ इलाके के ढोलास गांव निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल जयपाल सिंह को राष्ट्रपति ने सेना मेडल से सम्मानित किया है। श्रीनगर में आतंकवादियों को मार गिराने पर उन्हें यह उपलब्धि हासिल हुई है। इस उपलब्धि पर परिवार और क्षेत्र में खुशी का माहौल है। शेखावाटी के लाल को पदक मिलने की खुशी में गांव में जश्न मनाया गया। फिलहाल सिंह नौ राजपूताना राज राईफल्स श्रीनगर में कार्यरत है। खास बात यह है कि जयपाल सिंह के पिता समुद्र सिंह इसी यूनिट में विभिन्न पदों पर लंबे अर्से तक रहे है। वहीं इनके बड़े भाई हवलदार जितेन्द्र सिंह भी सेना में है। फिलहाल यह दिल्ली पदस्थापित है। परिवार के सदस्यों का कहना है कि आर्मी के इतने बड़े ऑपरेशन में शामिल होना हमारे लिए गर्व की बात है।

लेफ्टिनेंट कर्नल जयपाल सिंह को सूचना मिली कि श्रीनगर में एक मकान में आतंकवादी घुस गए है। ऑपरेशन चैगामा के तहत लेफ्टिनेंट कर्नल अपने अन्य साथियों साथ मिलकर मकान को घेर लिया था। इस पर आतंकवादियों ने सेना के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी थी। सैनिकों की जवाबी कार्रवाई में पांचों आतंकवादी ढेर हो गए थे।

Hindi News / Sikar / राजस्थान का लाल जयपाल सिंह सेना मेडल से सम्मानित, श्रीनगर में आतंकियों को ऐसे चटाई थी धूल

लेटेस्ट सीकर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.