scriptराजस्थान के 428 परिवारों को 50 साल बाद अब मिलेगी सरकारी नौकरी, सिर्फ ये होंगे पात्र | Latest Government Jobs in Rajasthan | Patrika News
सीकर

राजस्थान के 428 परिवारों को 50 साल बाद अब मिलेगी सरकारी नौकरी, सिर्फ ये होंगे पात्र

ww.patrika.com/sikar-news/

सीकरOct 06, 2018 / 12:44 pm

vishwanath saini

Latest Government Jobs in Rajasthan

Latest Government Jobs in Rajasthan

जितेन्द्र योगी
झुंझुनूं. आजादी के बाद शहीद हुए सैनिकों के ब्लड रिलेशन वालों को नौकरी मिलने का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। ऐसे में 15 अगस्त 1947 के बाद शहीद हुए 428 शहीदों के परिवार वाले किसी एक सदस्य को नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बशर्ते सैनिक जो भारतीय सेना, भारतीय नौसेना, भारतीय वायुसेना में सेवा में रहते हुए युद्ध, विद्रोह, आतंकवादियों की विरूद्ध कार्रवाईयों में 15 अगस्त 1947 से लेकर 1970 के तक शहीद हुए हैं, उनके आश्रित ही पात्र होंगे।

ये होंगे पात्र

-राजस्थान सरकार की ओर से तीन अक्टूबर को जारी की गई अधिसचूना में शहीद परिवार के सदस्य पत्नी, पुत्र, दत्तक पुत्र-पुत्री, पौत्र-पौत्री, दत्तक पौत्र-पौत्री के साथ-साथ रक्त संबंधियों में परिवार में भाई-बहन को भी नौकरी मिल सकेगी।

-शहीदों के आश्रितों को नौकरी देने का कार्य राजस्थान सरकार ही करेगी। आवेदन सैनिक कल्याण अधिकारी के सामने पेश करना होगा।

-इसमें मृत सशस्त्र बल कार्मिक का नाम और पदनाम, यूनिट जिसमें वह मृत्यु से पूर्व कार्य रहा था और सशस्त्र बलों के समक्ष मुख्यालय की ओर से जारी बैटल कैजुअल्टी प्रमाण लाना होगा।


शेखावाटी के 195 शहीद परिवार शामिल

झुंझुनूं व सीकर के 195 शहीदों के आश्रितों को इसका लाभ मिल सकेगा। सीकर के 70 व झुंझुनूं के 125 शहीदों के आश्रित नौकरी के लिए पात्र होंगे।

Hindi News / Sikar / राजस्थान के 428 परिवारों को 50 साल बाद अब मिलेगी सरकारी नौकरी, सिर्फ ये होंगे पात्र

ट्रेंडिंग वीडियो