scriptVIDEO: राजस्थान में यहां भारी बारिश से भूस्खलन, धंस गए आधा दर्जन वाहन | Landslide due to heavy rains in rajasthan, half a dozen vehicles sunk | Patrika News
सीकर

VIDEO: राजस्थान में यहां भारी बारिश से भूस्खलन, धंस गए आधा दर्जन वाहन

Landslide due to heavy rains in rajasthan, half a dozen vehicles sunk. सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में बुधवार शाम को हुई तूफानी बरसात ने कई जगह तबाही सी मचा दी।

सीकरJul 06, 2023 / 10:54 am

Sachin

Landslide: राजस्थान में यहां भारी बारिश से भूस्खलन, धंस गए आधा दर्जन वाहन

Landslide: राजस्थान में यहां भारी बारिश से भूस्खलन, धंस गए आधा दर्जन वाहन

Landslide in sikar rajasthan. सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में बुधवार शाम को हुई तूफानी बरसात ने कई जगह तबाही सी मचा दी। तेज हवाओं के साथ करीब डेढ घंटे तक हुई बारिश से कई जगह पेड़, पोल व तार टूटने के साथ नवलगढ़ रोड सहित कई निचले इलाकों में भारी पानी भर गया। वहीं, शिवसिंहपुरा की एक आवासीय बिल्डिंग में भूस्खलन होने से वहां खड़ी करीब आधा दर्जन गाडिय़ां जमीन में धंस गई। जिससे काफी नुकसान हो गया। खास बात ये रही कि आवासीय भवन भूस्खलन वाली जगह से करीब 15 फीट की दूरी पर था। गनीमत रही कि वह उसकी चपेट में नहीं आया। वरना जान- माल का बड़ा नुकसान हो सकता था। बरसात से शहरी सरकार की अव्यवस्थाओं की पोल एक बार फिर खुल गई। पानी भराव को लेकर नवलगढ़ रोड व राधाकिशनपुरा सहित कई कॉलोनी के लोगों ने नगर परिषद के खिलाफ आक्रोश भी जताया।

डेढ घंटे में 40 एमएम बारिश
सीकर में बारिश शाम चार बजे शुरू हुई। जो पहले तो धीमी गति से थी, पर बाद में हवाओं के साथ बारिश ने अचानक रफ्तार पकड़ ली। इसके बाद तो करीब डेढ़ घंटे तक बादल जमकर बरसे। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान सीकर शहर में 40 तथा ग्रामीण इलाकों में 36 एमएम बारिश दर्ज हुई।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8mb0lj
आज से तीन दिन अलर्ट
इधर, मौसम विभाग ने जिले में आज भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार जिले में आज मेघ गर्जन व बिजली की चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है। बारिश का असर आगामी तीन से चार दिन तक जारी रह सकता है।

Hindi News / Sikar / VIDEO: राजस्थान में यहां भारी बारिश से भूस्खलन, धंस गए आधा दर्जन वाहन

ट्रेंडिंग वीडियो