डेढ घंटे में 40 एमएम बारिश
सीकर में बारिश शाम चार बजे शुरू हुई। जो पहले तो धीमी गति से थी, पर बाद में हवाओं के साथ बारिश ने अचानक रफ्तार पकड़ ली। इसके बाद तो करीब डेढ़ घंटे तक बादल जमकर बरसे। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान सीकर शहर में 40 तथा ग्रामीण इलाकों में 36 एमएम बारिश दर्ज हुई।
इधर, मौसम विभाग ने जिले में आज भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार जिले में आज मेघ गर्जन व बिजली की चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है। बारिश का असर आगामी तीन से चार दिन तक जारी रह सकता है।