scriptKhatushyamji Special: यूं ही नहीं श्री कृष्ण का रूप माने जाते हैं बाबा श्याम, ऐसे हुआ था अवतार, महाभारत से जुड़ा है ये रोचक किस्सा | khatu shyam ji baba shyam history rare facts mahabharat shri krishna | Patrika News
सीकर

Khatushyamji Special: यूं ही नहीं श्री कृष्ण का रूप माने जाते हैं बाबा श्याम, ऐसे हुआ था अवतार, महाभारत से जुड़ा है ये रोचक किस्सा

राजस्थान की राजधानी जयपुर से करीब 80 किलोमीटर दूर सीकर जिले के खाटूश्यामजी में स्थित बाबा श्याम का भव्य मंदिर जहां हर साल देश विदेशों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते है।

सीकरMar 11, 2019 / 12:46 pm

Vinod Chauhan

राजस्थान की राजधानी जयपुर से करीब 80 किलोमीटर दूर सीकर जिले के खाटूश्यामजी में स्थित बाबा श्याम का भव्य मंदिर जहां हर साल देश विदेशों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते है।

Khatushyamji Special: यूं ही नहीं श्री कृष्ण का रूप माने जाते हैं बाबा श्याम, ऐसे हुआ था अवतार, महाभारत से जुड़ा है ये रोचक किस्सा

खाटूश्यामजी।
राजस्थान की राजधानी जयपुर से करीब 80 किलोमीटर दूर सीकर जिले के खाटूश्यामजी में स्थित बाबा श्याम का भव्य मंदिर जहां हर साल देश विदेशों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते है। लोगों का विश्वास है कि बाबा श्याम सभी मुरादें पूरी करते है और रंक को भी राजा बना सकते है। इस मंदिर में भक्तों की गहरी आस्था है। बाबा श्याम, हारे का सहारा, लखदातार, खाटूश्याम जी, खाटू का नरेश और शीश का दानी सहित विभिन्न नामों से खाटू श्याम को उनके भक्त पुकारते हैं।

ऐसे हुआ बाबा श्याम का अवतार
भगवान श्री कृष्ण के कलयुगी अवतार के रूप में खाटू श्याम को जाना जाता है। बाबा खाटू श्याम का इतिहास महाभारत काल से है। माना जाता है कि यह पांडुपुत्र भीम के पौत्र थे। खाटू श्याम को श्रीकृष्ण ने इन्हें कलियुग में अपने नाम से पूजे जाने का वरदान दिया। लाक्षागृह की घटना में प्राण बचाकर वन-वन भटकते पांडवों की मुलाकात हिडिंबा नाम की राक्षसी से हुआ। यह भीम को पति रूप में प्राप्त करना चाहती थी। माता कुंती की आज्ञा से भीम और हिडिंबा का विवाह हुआ। जिससे घटोत्कच का जन्म हुआ। घटोत्कच का पुत्र हुआ बर्बरीक जो अपने पिता से भी शक्तिशाली और मायाबी था। देवी के वरदान से उसे तीन दिव्य बाण प्राप्त हुए थे जो अपने लक्ष्य को भेदकर वापस लौट आते थे। इनकी वजह से बर्बरीक अजेय हो गया था। महाभारत के युद्ध के दौरान बर्बरीक युद्ध देखने के इरादे से कुरुक्षेत्र आ रहा था। श्रीकृष्ण जानते थे कि अगर बर्बरीक युद्ध में शामिल हुआ तो परिणाम पाण्डवों के विरुद्ध होगा। बर्बरीक को रोकने के लिए श्री कृष्ण गरीब ब्राह्मण बनकर बर्बरीक के सामने आए। अनजान बनते हुए श्रीकृष्ण ने बर्बरीक से पूछ कि तुम कौन हो और कुरुक्षेत्र क्यों जा रहे हो। जवाब में बर्बरीक ने बताया कि वह एक दानी योद्धा है जो अपने एक बाण से ही महाभारत युद्ध का निर्णय कर सकता है। श्री कृष्ण ने उसकी परीक्षा लेनी चाही तो उसने एक बाण चलाया जिससे पीपल के पेड़ के सारे पत्तों में छेद हो गया। एक पत्ता श्रीकृष्ण के पैर के नीचे था इसलिए बाण पैर के ऊपर ठहर गया।

यूं ही नहीं श्री कृष्ण का रूप माने जाते हैं बाबा श्याम, ऐसे हुआ था अवतार, महाभारत से जुड़ा है ये रोचक किस्सा

श्रीकृष्ण बर्बरीक की क्षमता से हैरान थे और किसी भी तरह से उसे युद्ध में भाग लेने से रोकना चाहते थे। इसके लिए श्रीकृष्ण ने बर्बरीक से कहा कि तुम तो बड़े पराक्रमी हो मुझ गरीब को कुछ दान नहीं दोगे। बर्बरीक ने जब दान मांगने के लिए कहा तो श्रीकृष्ण ने बर्बरीक से उसका शीश मांग लिया। बर्बरीक समझ गया कि यह ब्राह्मण नहीं कोई और है और वास्तविक परिचय देने के लिए कहा। श्रीकृष्ण ने अपना वास्तविक परिचय दिया तो बर्बरीक ने खुशी-खुशी शीश दान देना स्वीकर कर लिया।

रात भर भजन-पूजन कर फाल्गुन शुक्ल द्वादशी को स्नान पूजा करके, बर्बरीक ने अपने हाथ से अपना शीश श्री कृष्ण को दान कर दिया। शीश दान से पहले बर्बरिक ने श्रीकृष्ण से युद्ध देखने की इच्छा जताई थी इसलिए श्री कृष्ण ने बर्बरीक के कटे शीश को युद्ध अवलोकन के लिए, एक ऊंचे स्थान पर स्थापित कर दिया।

यूं ही नहीं श्री कृष्ण का रूप माने जाते हैं बाबा श्याम, ऐसे हुआ था अवतार, महाभारत से जुड़ा है ये रोचक किस्सा

युद्ध में विजय श्री प्राप्त होने पर पांडव विजय का श्रेय लेने हेतु वाद-विवाद कर रहे थे। तब श्रीकृष्ण ने कहा की इसका निर्णय बर्बरीक का शीश कर सकता है। बर्बरीक के शीश ने बताया कि युद्ध में श्री कृष्ण का सुदर्शन चक्र चल रहा था जिससे कटे हुए वृक्ष की तरह योद्धा रणभूमि में गिर रहे थे। द्रौपदी महाकाली के रूप में रक्त पान कर रही थीं।

ऐसे मिला श्याम बाबा को नाम
श्री कृष्ण ने प्रसन्न होकर बर्बरीक के उस कटे सिर को वरदान दिया कि कलयुग में तुम मेरे श्याम नाम से पूजित होंगे तुम्हारे स्मरण मात्र से ही भक्तों का कल्याण होगा और धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष की प्राप्ति होगी। स्वप्न दर्शनोंपरांत बाबा श्याम, खाटू धाम में स्थित श्याम कुण्ड से प्रकट हुए थे। श्री कृष्ण विराट शालिग्राम रूप में सम्वत् 1777 से खाटू श्याम जी के मंदिर में स्थित होकर भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण कर कर रहे हैं।

यूं ही नहीं श्री कृष्ण का रूप माने जाते हैं बाबा श्याम, ऐसे हुआ था अवतार, महाभारत से जुड़ा है ये रोचक किस्सा

हर साल लगता है खाटूश्याम मेला
हर वर्ष होली खाटू श्यामजी में बाबा श्याम का मेला लगता है। इस मेले में देश-विदेश से भक्तजन बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए आते हैं। खाटूश्याम जी के चमत्कार भक्तों की इस मंदिर में इतनी आस्था है कि वह अपने सुखों का श्रेय उन्हीं को देते हैं। भक्त बताते हैं कि बाबा खाटू श्याम सभी की मुरादें पूरी करते हैं। खाटूधाम में आस लगाने वालों की झोली बाबा खाली नहीं रखते हैं।

Hindi News / Sikar / Khatushyamji Special: यूं ही नहीं श्री कृष्ण का रूप माने जाते हैं बाबा श्याम, ऐसे हुआ था अवतार, महाभारत से जुड़ा है ये रोचक किस्सा

ट्रेंडिंग वीडियो