scriptसीकर की बिनीता जैन ने KBC-10 में जीते एक करोड़ रुपए, पति को लेकर इस खबर ने सब को रुला दिया | KBC Winner Binita jain Biography in Hindi, She belong from sikar | Patrika News
सीकर

सीकर की बिनीता जैन ने KBC-10 में जीते एक करोड़ रुपए, पति को लेकर इस खबर ने सब को रुला दिया

Binita jain KBC Winner : सीकर की बिनीता जैन ने केबीस में एक करोड़ रुपए जीते हैं। जैन केबीसी के दसवें सीजन की पहली करोड़पति विजेता है।

सीकरOct 04, 2018 / 11:30 am

vishwanath saini

KBC Winner Binita jain Biography in Hindi, She belong from sikar

KBC Winner Binita jain Biography in Hindi, She belong from sikar

सीकर. सोनी टीवी का सबसे फेसम शॉ कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) राजस्थान के सीकर के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी लेकर आया। सीकर की बिनीता जैन ने केबीस में एक करोड़ रुपए जीते हैं। जैन केबीसी के दसवें सीजन की पहली करोड़पति विजेता है।

 

 

VIDEO : केबीसी में एक करोड़ रुपए जीतने वाली सीकर की बिनीता जैन का यह है सबसे बड़ा दुख



जानिए कौन हैं केबीसी विजेता बिनीता जैन

-बिनीता जैन वर्तमान में असम के डिब्रूगढ़ में रहती हैं।
-मूलरूप से इनका परिवार राजस्थान के सीकर से है।
-सीकर की बजाज रोड स्थित सत्यनारायण मार्ग निवासी हैं।
-लम्बे समय से परिवार व्यापार के सिलसिले में अमस रहता है।
-मंगलवार रात को प्रसारित केबीसी शॉ में बिनीता ने रुपए जीते।

 

गैंगस्टर सुभाष बराल के सामने नहीं खोली उसके गुर्गों ने जुबान, अब ये करेगी पुलिस

 

Binita jain sikar kbc winner with family

आतंकियों का शिकार हुए पति
बिनीता जैन का जीवन काफी संघर्ष भरा है। केबीसी में बिनीता ने अपनी जिंदगी के दुखभरे लम्हे भी बयां किए। बकौल बिनीता, असम में सब कुछ अच्छा चल रहा था। पति काम के सिलसिले में अक्सर पड़ोसी राज्यों में जाया करते थे। 15 साल पहले वे एक बार गए तो आज तक नहीं लौटे। वे नार्थ ईस्ट में फैले में आतंकियों के शिकार हो गए। पूरा परिवार आज भी उनका इंतजार कर रहा है।

पढ़ाई की और कोचिंग देने लगी
बिनीता ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं। पति के अचानक लापता होने के बाद उनके साथ-साथ पूरा परिवार टूट सा गया था, मगर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। खुद को पढऩे में लगा लिया। पहले 12वीं और फिर एमकॉम तक की पढ़ाई की और वर्तमान में कोचिंग संस्थान चला रही है। केबीसी शॉ में बिनीता ने बताया कि पति के लापता होने के बाद उन्होंने पढ़ाई को इसलिए चुना ताकि परिवार व बच्चों का भी ख्याल रख सके।

Binit jain with amitabh bachchan in KBC 10

सात करोड़ के सवाल पर क्विट
केबीसी में अमिताभ बच्चन ने बिनीता को सात करोड़ रुपए का 16वां सवाल पूछा कि 1867 में किसने पला स्टॉक टिकर का आविष्कार किया?। इसका उत्तर नहीं आने पर बिनीता ने क्विट कर दिया। हालांकि अमिताभ बच्चन ने उन्हें एक ऑप्शन चुनने के लिए पूछा तो उन्होंने चार में से एडवर्ड कैलहन का ऑप्शन चुना, जो सही था लेकिन बिनीता गेम क्विट कर चुकी थी।

Hindi News / Sikar / सीकर की बिनीता जैन ने KBC-10 में जीते एक करोड़ रुपए, पति को लेकर इस खबर ने सब को रुला दिया

ट्रेंडिंग वीडियो