दिन में वारदात ( Stolen Cash From Vehicles in Sikar )
संस्कृत कॉलेज के सामने वाली गली में चालक वीरेंद्र सिंह ने अपना ऑटो खड़ा किया था। गिरोह के सदस्य दिन में ही ऑटो के गले में रखे रुपए निकालकर ले गए। गल्ले का लॉक टूटा मिला। संभालने पर उसमें रखे 800 रुपए गायब थे। स्थानीय व्यापारी कमलेश कुमार ने बताया कि चोर ऑटो चालक की दिनभर की मेहनत की कमाई चुराकर ले गए। थोड़े दिन पहले यहां से साइकिल चोरी हो गई थी।
केमिकल डाल तोड़ा शीशा
थोड़े दिनों पहले पिपराली रोड बाइपास चौराहे के पास अशोक कुमार ने अपनी कार खड़ी की थी। जिसके लॉक होने के बावजूद गिरोह के सदस्यों ने केमीकल डालकर उसका शीशा तोड़ लिया और उसमें रखे दो लाख रुपए निकाल कर पार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में दो युवक बाइक पर दिखे। लेकिन, उद्योग नगर थाना पुलिस उनका सुराग नहीं जुटा पाई है।
पहले घरों के बाहर खड़े वाहनों से पेट्रोल चोरी ( sikar police )
राधाकिशनपुरा, रामलीला मैदान व पोलो ग्राउंड तथा तोदी नगर में पहले घर के बाहर खड़े वाहनों से पेट्रोल चोरी होने की वारदात अचानक बढ़ गई थी। इसके बाद पुलिस ने गश्त को मुस्तैद किया तो इन पर अंकुश लग पाया था। हालांकि घटना को अंजाम देने वाला एक भी शख्स पुलिस के हाथ नहीं लगा।