मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना पर पड़ रहा भीषण गर्मी का असर, बिगड़ रही दवाओं की सेहत
यहां हो सकता है सुधार
एसके अस्पताल में बायोमेडिकल वेस्ट को लेकर अव्यवस्थाएं है। अस्पताल परिसर में सेनीटेशन, संक्रमण की रोकथाम की ओर ध्यान नहीं है। नर्सिंगकर्मी और चिकित्सक ड्रेस कोड में नहीं आते हैं। टीम के सदस्यों ने बताया कि एसके अस्पताल प्रबंधन चाहे तो इन व्यवस्थाओं में सुधार कर कायाकल्प पुरस्कार की दौड़ में आ सकता है। जब चूरू व झुंझुनूं जिले में इस प्रकार के पुरस्कार मिल सकते हैं तो एसके अस्पताल को क्यों नहीं है।
इस बार भी नहंी मिलेगे 70 फीसदी से ज्यादा
निरीक्षण के दौरान टीम ने एसके अस्पताल परिसर, ट्रोमा वार्ड, रिकार्ड रूम, ब्लड बैंक, लैबोरेट्री का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम का सबसे अधिक ध्यान सेनीटेशन और संक्रमण की रोकथाम की ओर ही था। टीम ने सदस्यों ने बताया कि एससेमेंट का काम चल रहा है। एसेसेमेंट की रिपोर्ट सोमवार को जयपुर भेजी जाएगी। निरीक्षण के दौरान अस्पताल को 70 फीसदी से ज्यादा अंक नहीं मिलेंगे।