राजस्थान कर्ज माफी : दो लाख किसानों का होगा लोन माफ, यह शर्त करनी होगी पूरी
बालिका के दादा गणपत सैनी ने बताया कि उनकी एक साल की पोती लक्षिता सैनी पुत्री प्रमोद कुमार सैनी दोपहर में मकान के आंगन में खेल रही थी।खेलते-खेलते वह चारदीवारी के द्वार के बगल में लगे लोहे गेट के पास चली गई।
वहां गेट से झूलते समय लोहे का गेट बालिका पर गिर गया, जिससे बालिका गेट के नीचे दब गयी। सैनी के अनुसार तीन चार दिन पहले किसी वाहन की टक्कर से गेट दीवार से उखड़ गया था। उसे वहां से हटाकर दीवार के सहारे खड़ा कर दिया था। बालिका के झूलते ही गेट उसके ऊपर गिर गया। उसकी चीखपुकार सुनकर घरवाले भागकर आए और बच्ची को गेट के नीचे से निकाला। बालिका को तत्काल चौमूं लेकर गए, लेकिन बालिका ने रास्ते में दम तोड़ दिया।