तस्करी की शराब से भरे टैंकर की जांच में अब नंबर ही आधार
टैंकर में भरी थी 47 लाख की पंजाब निर्मित शराब
बिहार में शराबियों की अब खैर नहीं, आधार कार्ड से पकड़े जाएंगे शराबी जाएंगे जेल
झुंझुनूं. शहर में सदर थाना रेलवे फाटक पर पकड़े गए शराब से टैंकर की जांच उसके नंबरों पर अटक गई है। आबकारी पुलिस अब टैंकर के नंबरों के आधार पर जांच करेगी। लेकिन यह तय हो गया है कि टैंकर में भरी शराब पंजाब से आई थी। शराब का टैंकर कहां पर खाली करना था। इसका कोई पता नहीं चल पाया है। लेकिन आबकारी पुलिस की इस कार्रवाई से हरियाणा और जिले की कई थाना पुलिस संदेह के घेरे में आ गई है। आबकारी विभाग का मानना है कि शराब से भरा टैंकर हरियाणा के लोहारू, चिड़ावा होते हुए झुंझुनूं आया है। आबकारी अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि टैंकर में 636 पेटी पंजाब निर्मित शराब भरी हुई थी, जिसकी बाजार कीमत 47 लाख रुपए हैं। टैंकर चालक और परिचालक कार्रवाई के दौरान मौके से भाग गए। ऐसे में टैंकर के नंबरों के आधार पर उसकी जांच की जा रही है। टैंकर गुजरात के नंबरों का है। ऐसे में टीम उसके मालिक का पता कर रही है। इसी के बाद आगे की कडिय़ां जुड़ सकेगी। गौरतलब है कि आबकारी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार रात शहर के रेलवे फाटक पर शराब से भरा टैंकर पकड़ा था, लेकिन टीम को देखकर टैंकर के चालक व परिचालक मौके से भाग गए थे।
हनुमानगढ़ में मिला तीन साल से लापता
झुंझुनूं. नवलगढ़ क्षेत्र के नवलगड़ी गांव के पास स्थित गेंहुवाली ढाणी से तीन वर्ष पहले से लापता व्यक्ति हनुमानगढ़ में मिल गया है। पुलिस के अनुसार ढाणी का निवासी मंदबुद्धी हरलाल सैनी वर्ष 2019 में घर से लापता हो गया था। उसके भाई ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर हरलाल पुलिस को हनुमानगढ़ में मिल गया है। उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।
Hindi News / Sikar / तस्करी की शराब से भरे टैंकर की जांच में अब नंबर ही आधार