scriptकिसी भी वक्त शुरू हो सकता है बारिश का दौर, इस रफ्तार से चलेंगी हवाएं, IMD का बड़ा अलर्ट जारी | IMD Weather Alert Weather Update Monsoon Activity Again in Rajasthan, 2 hour alert issued | Patrika News
सीकर

किसी भी वक्त शुरू हो सकता है बारिश का दौर, इस रफ्तार से चलेंगी हवाएं, IMD का बड़ा अलर्ट जारी

Monsoon 2024: मौसम विभाग ने जयपुर शहर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, नागौर, भरतपुर, दौसा, डुंगरपुर, बांसवाड़ा और बीकानेर में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

सीकरOct 24, 2024 / 05:14 pm

Rakesh Mishra

Monsoon 2024
Monsoon 2024: मानसून ट्रफ लाइन शुक्रवार को सामान्य स्थिति से उत्तर दिशा में शिफ्ट हो गई, जिससे अगले पांच दिन तक राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। हालांकि प्रदेश के कुछ जिलों में आज भी मानसून मेहरबान रहेगा। मौसम विभाग ने आगामी 2 घंटों के भीतर जयपुर और टोंक में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

यहां बारिश का येलो अलर्ट

वहीं विभाग ने जयपुर शहर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, नागौर, भरतपुर, दौसा, डुंगरपुर, बांसवाड़ा और बीकानेर में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। इससे पहले डेगाना उपखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचल में गुरुवार देर शाम से शुरू हुआ बारिश का दौर देर रात तक चला। झमाझम बारिश होने से शहर की सड़कों व गलियों में पानी का भराव हो गया। इससे तहसील परिसर सहित चिल्ड्रन पार्क के सामने, अस्पताल चौराहे पर मुख्य सड़क मार्ग पर सहित कई मोहल्ले और वार्डों में पानी भराव से आवागमन बाधित हो गया।

किसानों को नुकसान

पानी भराव को लेकर नगर पालिका की ओर से कोई किसी भी तरह का इंतजाम नहीं होने से लोगों ने आक्रोश भी जताया। बारिश से किसानों की शुरुआती की गई बुवाई से खेतों में पानी का भराव हो जाने से फसलों में भी नुकसान हुआ है। किसानों ने बताया कि ज्यादा बारिश होने के कारण खेतों में पानी भर गया। फसलें उगने से पहले ही खराब हो गईं। इससे दोबारा भी बुवाई करनी पड़ सकती है। किसान सुखाराम चौधरी कितलसर ने बताया कि खेतों में ज्यादा बारिश होने से किसानों के फसलों में नुकसान हुआ है। इससे कई खेतों में दोबारा बुवाई करनी पड़ेगी।

Hindi News / Sikar / किसी भी वक्त शुरू हो सकता है बारिश का दौर, इस रफ्तार से चलेंगी हवाएं, IMD का बड़ा अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो