यहां बारिश का येलो अलर्ट
वहीं विभाग ने जयपुर शहर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़,
सीकर, नागौर, भरतपुर, दौसा, डुंगरपुर, बांसवाड़ा और
बीकानेर में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। इससे पहले डेगाना उपखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचल में गुरुवार देर शाम से शुरू हुआ बारिश का दौर देर रात तक चला। झमाझम बारिश होने से शहर की सड़कों व गलियों में पानी का भराव हो गया। इससे तहसील परिसर सहित चिल्ड्रन पार्क के सामने, अस्पताल चौराहे पर मुख्य सड़क मार्ग पर सहित कई मोहल्ले और वार्डों में पानी भराव से आवागमन बाधित हो गया।
किसानों को नुकसान
पानी भराव को लेकर नगर पालिका की ओर से कोई किसी भी तरह का इंतजाम नहीं होने से लोगों ने आक्रोश भी जताया। बारिश से किसानों की शुरुआती की गई बुवाई से खेतों में पानी का भराव हो जाने से फसलों में भी नुकसान हुआ है। किसानों ने बताया कि ज्यादा बारिश होने के कारण खेतों में पानी भर गया। फसलें उगने से पहले ही खराब हो गईं। इससे दोबारा भी बुवाई करनी पड़ सकती है। किसान सुखाराम चौधरी कितलसर ने बताया कि खेतों में ज्यादा बारिश होने से किसानों के फसलों में नुकसान हुआ है। इससे कई खेतों में दोबारा बुवाई करनी पड़ेगी।