मौसम विभाग के अनुसार 48 घंटे के दौरान जयपुर और
भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। सीकर में बुधवार सुबह से बादल छाए और बारिश के आसार नजर आए। दोपहर बाद तेज धूप खिलने से गर्मी रही। शाम को पूर्वी हवाएं चलने से कुछ राहत मिली। फतेहपुर में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और सीकर में अधिकतम तापमान 37 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री दर्ज किया गया।
आज इन जिलों में अलर्ट
आज अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली जिले में येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने भारी बारिश, वज्रपात के साथ मेघगर्जन की संभावना भी जताई है। वहीं बारां और झालावाड़ में मेघगर्जन के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।