इसी के साथ ही राजस्थान में अगले 24 घंटे के अंदर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जयपुर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जना के साथ हल्की बारिश के आसार है। सीकर में सुबह से उमस के संग गर्मी रही। कल फतेहपुर में अधिकतम तापमान 46 डिग्री व न्यूनतम तापमान 32 डिग्री और सीकर में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30.5 डिग्री दर्ज किया गया।
तीन दिन अधंड और बारिश का दौर
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में 31 मई से दोपहर बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। सीकर, चूरू में एक व दो जून अंधड संग बारिश का यलो अलर्ट है। वहीं एक, दो जून को जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं आंधी-बारिश की संभावना है। विभाग के अनुसार केरल के रास्ते देश में मानसून की एंट्री हो चुकी है। राजस्थान में 20 से 25 जून के बीच मानसून दस्तक दे सकता है। प्रदेश में एक जून से हीटवेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना है।