scriptइंस्टाग्राम पर वीडियो डाल बोला, ‘आराम त समझाएड़ी तेरे समझ नी आरी, लाग है तेरे दिमाग में फर्क स’ | History sheeter Ravindra Katewa threatened Tarachand Nehra and his brother Surendra | Patrika News
सीकर

इंस्टाग्राम पर वीडियो डाल बोला, ‘आराम त समझाएड़ी तेरे समझ नी आरी, लाग है तेरे दिमाग में फर्क स’

कटराथल निवासी श्रद्धालु सुरेंद्रसिंह जाट व उनके परिवार पर रैवासा के पास कैंपर गाड़ियों से जानलेवा हमला करने वाला हिस्ट्रशीटर रविंद्र कटेवा ने शनिवार देर रात सुरेंद्र को इंस्टाग्राम में फिर जान से मारने की धमकी दी है।

सीकरAug 11, 2024 / 04:36 pm

Kamlesh Sharma

सीकर/जीणमाता। कटराथल निवासी श्रद्धालु सुरेंद्रसिंह जाट व उनके परिवार पर रैवासा के पास कैंपर गाड़ियों से जानलेवा हमला करने वाला हिस्ट्रशीटर रविंद्र कटेवा ने शनिवार देर रात सुरेंद्र को इंस्टाग्राम में फिर जान से मारने की धमकी दी है।
हिस्ट्रशीटर रविंद्र कटेवा ने सुरेंद्र नेहरा को धमकी देते हुए इंस्टाग्राम के आरके ग्रुप 0056 पर अखबारों की खबरों की कटिंग का वीडियो डालते हुए लिखा है कि आराम त समझाएड़ी तेरे समझ नी आरी, लाग है तेरे दिमाग में फर्क स। गाली निकालते हुए बोला तू जड़ लिंका क बोझ मर है, हारा उड़े नेटवर्क छ, पसंद ना आई तेरी चिंदीगिरी लिखा है। वहीं पीड़ित के भाई ताराचंद नेहरा धमकी का वीडियो एडिशनल एसपी और एडीजी को भेजा है। उसने अपने नाम से आरके गैंग बना रखी है और शेखावाटी सहित प्रदेश के कई जिलों में नेटवर्क फैला रखा है। हिस्ट्रीशीटर रविंद्र के खिलाफ झुंझुनूं व सीकर के थानों में 20 से अधिक मामले दर्ज हैं।

केटवा पर 20 से अधिक मामले दर्ज

कटेवा पर पूर्व में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, मारपीट , जमीन पर कब्जा, करने सहित अन्य धाराओं में प्रदेश के अलग-अलग थानों 20 से अधिक प्रकरण मामले दर्ज है। रविन्द्र कटेवा निवासी कैमरी की ढाणी, खिरोड़ पुलिस थाना गोठडा झुंझुनूं का रहने वाला है। रविंद्र नवलगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस जांच में जुटी है कि आरोपी ने पीड़ित सुरेंद्र व उसके परिवार पर किस कारण हमला किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी रविंद्र कटेवा ने रंजिशवश सुरेंद्र व उसके परिवार पर हमला किया है। पुलिस आरोपी हिस्ट्रीशीटर की तलाश में जुटी हुई है। साथ ही जिन गाड़ियों से घटना को अंजाम दिया गया था, उनके नंबर प्लेट आदि नहीं लगी हुई थी।
हिस्ट्रशीटर गंभीर मामलों में भी जमानत पर छूटकर फिर से बड़ी वारदातों को अंजाम देने में जुट जाता है। आरोपी की अलग से गैंग है और नवलगढ़, बेरी, सीकर, मुकुंदगढ़, उदयपुरवादटी, झुंझुनूं में आरोपी ने अपना नेटवर्क फैला रखा है। इस बार उसने पूरी प्लानिंग से जीणमाता के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु परिवार पर जानलेवा हमला किया है, जिसको लेकर पुलिस भी सकते में है। वह पूर्व में श्रीगंगानगर में डकैती की वारदात को अंजाम देने से पहले हथियारों के साथ पकड़ा जा चुका है।
हिस्ट्रीशीटर ने अपने आपको फेमस करने के लिए अपने उपर कई गाने भी बनवा लिया हैं। वह इंस्ट्राग्रमा पर रील बनाकर भी डालता है जिससे कि युवा अट्रेक्ट हो सकें। आरोपी ने सोशल मीडिया व यू-ट्यूब पर बदमाशों के साथ नाचते हुए और कई विधायकों संग फोटो भी डाल रखी है। वह अपने आपको समाजसेवी भी बताता है और युवाओं को वाहनों के काफिले, हथियार, गाने, डांस, हथियारों संग फोटो दिखाकर ज्यादा से ज्यादा अपनी गैंग में जोड़ रहा है।

पीड़ित के भाई बोले, हमला हुआ

पुलिस बोली, नहीं था हिस्ट्रीशीटर रविंद्र

जीणमाता थाना क्षेत्र के रैवासा में सुरेंद्रसिंह नेहरा पर हुए हमले में पुलिस का कहना है कि घटना में किसी बड़े बदमाश का हाथ नहीं था। जबकि पीड़ित सुरेंद्र के बड़े भाई ताराचंद नेहरा का कहना है कि उनके भाई सुरेंद्र की कार में पूरा परिवार सवार था और बदमाशों ने दो कैंपर आग-पीछे लगाकर जानलेवा हमला किया था, जिसमें कार क्षतिग्रस्त हुई थी। प्रत्यक्षदर्शी भी इस बात के गवाह हैं कि उनके परिवार पर जानलेवा हमला किया गया है।
परिवार की सुरक्षा को देखते हुए उनका छोटा भाई वहां से तुरंत परिवार को सुरक्षित लेकर घर पहुंचे और उन्होंने एसपी ऑफिस जाकर घटना की सूचना दी थी। उन्हें व उनके छोटे भाई को करीब दो से ढाई माह पहले गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के गुर्गे रोहिता गोदारा ने उन्हें व उनके भाई सुरेंद्र नेहरा धमकी देकर फिरौती की मोटी रकम मांगी थी। उन्होंने उक्त मामले में दादिया थाना में मामला दर्ज करवाया था। पुलिस प्रशासन की ओर से उन्हें सुरक्षा भी मुहैया करवाई हुई है।

Hindi News / Sikar / इंस्टाग्राम पर वीडियो डाल बोला, ‘आराम त समझाएड़ी तेरे समझ नी आरी, लाग है तेरे दिमाग में फर्क स’

ट्रेंडिंग वीडियो