scriptराजस्थान में आज भी भारी से अति भारी बरसात का अलर्ट, शेखावाटी में घिरे बादल | heavy rain alert in rajasthan | Patrika News
सीकर

राजस्थान में आज भी भारी से अति भारी बरसात का अलर्ट, शेखावाटी में घिरे बादल

राजस्थान के शेखावाटी सहित प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को भी बरसात का अलर्ट है। जिसमें मौसम विभाग के अनुसार अंचल के झुंझुनूं व अलवर जिलों में तो भारी से अति भारी बरसात भी हो सकती है।

सीकरJul 19, 2021 / 09:04 am

Sachin

राजस्थान में आज भी भारी से अति भारी बरसात का अलर्ट, शेखावाटी में घिरे बादल

राजस्थान में आज भी भारी से अति भारी बरसात का अलर्ट, शेखावाटी में घिरे बादल

सीकर. राजस्थान के शेखावाटी सहित प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को भी बरसात का अलर्ट है। जिसमें मौसम विभाग के अनुसार अंचल के झुंझुनूं व अलवर जिलों में तो भारी से अति भारी बरसात भी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार उत्तर पूर्वी राजस्थान के आसपास परिसंचरण तंत्र बनने से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है। जिसका असर 20 जुलाई तक जारी रहेगा। इस दौरान दौरान पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आगामी दो दिन में मेघगर्जन के साथ तीव्र आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी बनी हुई है।

आज यहां बरसात का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार सोवमार को पूर्वी राजस्थान के सीकर, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़ ,सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन व वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम गति की बरसात होने की संभावना है। इस दौरान अलवर व झुंझुनू जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी बरसात भी हो सकती है। जबकि पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जालौर, जोधपुर, नागौर व पाली जिलों में भी कहीं-कहीं मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ बरसात हो सकती है।

सुबह से घिरे बादल
इधर, शेखावाटी के ज्यादातर इलाकों में सोमवार सुबह से मानसूनी बादलों ने डेरा डाल लिया है। जो कभी भी बरस सकते हैं। इससे पहले रविवार शाम को अंचल के कई इलाके बरसात से तर हो गए थे। देर रात तक कई जगह हल्की से मध्यम बरसात का दौर चलता रहा।

आज देश में ऐसा रहेगा मौमस
इधर, स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को पूर्वोत्तर राजस्थान के अलावा सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम के कुछ हिस्सों, मेघालय, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश के साथ एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है। इसी तरह पंजाब, शेष उत्तर प्रदेश, बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा के कुछ हिस्सों, केरल, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश और दक्षिण गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं,छत्तीसगढ़, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और लद्दाख में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है।

Hindi News / Sikar / राजस्थान में आज भी भारी से अति भारी बरसात का अलर्ट, शेखावाटी में घिरे बादल

ट्रेंडिंग वीडियो