यह राशि हाजिरी के अनुसार कम ज्यादा हो सकती है। सरकार ने टासपोर्ट वाउचर योजना को लेकर दिशा निर्देश जारी किए है। राजकीय विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक विद्यार्थियों तथा 9 एवं 10 की सिर्फ बालिकाओं के लिए ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना संचालित है। इसका मकसद एक तो छात्र-छात्राओं को नियमित स्कूल से जोड़ना है। दूसरा यह है कि दूरी के कारण कोई छात्र-छात्रा शिक्षा से वंचित नहीं रहे, उनको आने-जाने में कोई परेशानी नहीं हो।
पांचवीं तक दस रुपए हर दिन मिलेंगे
कक्षा एक से पांच तक के बालक बालिकाएं, जिनके घर से स्कूल एक किलोमीटर की परिधि में कोई राजकीय प्राथमिक विद्यालय नहीं है एवं उन्हें एक किमी से ज्यादा दूरी तक जाना पड़ता है, उन्हें 10 रुपए प्रति उपस्थिति दिवस राशि मिलेगी। वहीं कक्षा 6 से 8 तक के बालक-बालिका जिनका घर स्कूल से दो किमी से अधिक दूरी पर है उनको 15 रुपए तथा कक्षा नवीं व दसवीं की वह बालिकाएं, जिनका घर स्कूल से पांच किमी की दूरी पर है उनको 20 रुपए दिए जाएंगे।
एक ही योजना का ले सकती है लाभ
साइकिल योजना का लाभ लेने वाली नवीं की बालिकाओं को वाउचर योजना से नहीं जोड़ा जाएगा। दोनों में से एक योजना का लाभ ही मिलेगा। संस्था प्रधान विद्यार्थियों या अभिभावको से आवेदन प्रपत्र भरवाएंगे। एसडीएमसी के सदस्य व अध्यक्ष इनका अनुमोदन करेंगे। इसके बाद शाला दर्पण में प्रविष्टि कराकर प्रमाणीकरण करना होगा। पीईईओ पात्र बच्चों की राशि आहरण स्वीकृति करेंगे।