scriptVIDEO: यारी पड़ी भारी, इधर पुलिस के सामने उगलता रहा राज और उधर हाथ आते गए गिरोह के सदस्य, पुलिस को मिली बड़ी सफलता… | gang of bike choor caught in sikar | Patrika News
सीकर

VIDEO: यारी पड़ी भारी, इधर पुलिस के सामने उगलता रहा राज और उधर हाथ आते गए गिरोह के सदस्य, पुलिस को मिली बड़ी सफलता…

शहर के जयपुर रोड पर टायर की दुकान से साढ़े छह लाख रुपए चोरी की वारदात करने वाला गिरोह अपराधी की यारी में बन गया।

सीकरAug 12, 2017 / 03:15 pm

vishwanath saini

SIKAR NEWS
सीकर.

शहर के href="https://www.patrika.com/topic/jaipur/" target="_blank" rel="noopener">जयपुर रोड पर टायर की दुकान से साढ़े छह लाख रुपए चोरी की वारदात करने वाला गिरोह अपराधी की यारी में बन गया। पुलिस ने शुक्रवार को गिरोह का खुलासा करते हुए सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों ने पूछताछ में चोरी की दर्जनभर वारदातें कबूल की हैं। पुलिस ने इनके पास से टायर की दुकान से चोरी किए गए छह लाख 20 हजार रुपए नकद, चोरी की नौ बाइक व वारदात में काम लिए जाने वाले भारी मात्रा में औजार जब्त किए हैं। पुलिस अधीक्षक विनित राठौड़ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित पश्चिम बंगाल के दिनाड़ा थाना इलाके के चौधरी हाट नंबर एक के मूल निवासी रवि शर्मा, शहर के शांति नगर क्षेत्र के निवासी कमलेश कुमार, मोहन, सुरेश उर्फ सांवर, सुरेन्द्र, करण कुमार और लक्ष्मणगढ़ के सनवाली निवासी इस्लाम खोखर है। इस्लाम और रवि भी वर्तमान में औद्योगिक क्षेत्र में ही किराए के मकान में रहते हैं।

यह कबूली वारदातें


चोर गिरोह के गुर्गों ने दर्जन भर से अधिक वारदात करना कबूल किया है। जयपुर रोड पर विकास टायर्स की दुकान में वारदात की योजना इस्लाम खोखर ने बनाई थी। इस्लाम व साथियों ने पहले दिन रैकी की। बाद में बुधवार रात वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद आरोपितों ने पैसों का बंटवारा कर लिया। आरोपित इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र में अरावली पशु आहार फैक्ट्री में गार्ड को बंधक बनाकर मारपीट कर तिजोरी उठाकर ले गए थे। इसके अलावा रीको एरिया में ही पशु आहार की फैक्ट्री के ताले तोड़कर एलईडी व लैपटॉप चोरी कर ले गए थे। दो दिन पहले ही आरटीओ कार्यालय के पास स्कूटी व उसमे रखे छात्रों के मोबाइल चोरी कर लिए थे। कोतवाली थाना इलाके में नेहरू पार्क के सामने प्रिया मोबाइल हाउस दुकान से 11 नए व नौ पुराने मोबाइल चोरी कर लिए थे।

गिरोह के लोगों ने चोरी की वारदात में हमेशा चोरी की बाइक का ही उपयोग करते। वारदात से पहले वह बाइक चोरी करते। बाइक पर छात्र की तरह बैग लटकाकर घूमते। जिससे लोग उन पर किसी तरह का शक नहीं कर सके। बैग में चोरी के औजार को ऐसे रखते थे जिसका किसी को पता नहीं चलता था।
पश्चिम बंगाल से बाइक चोरी कर लाया

एसपी ने बताया कि इस गिरोह का मास्टर माइंड पश्चिम बंगाल निवासी रवि शर्मा है। रवि का परिवार वर्षो से यहीं पर रहता है। वह पिछले दिनों बंगाल से पल्सर बाइक चोरी कर बाइक पर ही सीकर आ गया था। उसने यहां औद्योगिक क्षेत्र और शांति नगर में रहने वाले 18 से 21 वर्ष के युवाओं का गिरोह बनाया। गिरोह में शामिल इस्लाम ने पिछले वर्ष एक घर से रात के समय लेपटॉप चोरी कर लिया था। लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। उस दौरान वह नाबालिग था। रवि और इस्लाम ने कमलेश, मोहन, सुरेश, सुरेन्द्र व करण को साथ लेकर छोटी-मोटी वारदात करना शुरू कर दिया। बाइक चोरी के लिए मास्टर की तैयार करवा ली। लोहे की नकब, कटर, और ड्रिल मशीन भी साथ रखना शुरू कर दिया। अन्य अपराधी इससे पहले पुलिस की पकड़ में नहीं आए। लेकिन विकास टायर्स की दुकान पर चोरी की वारदात के बाद पुलिस ने इस्लाम को पकड़कर पूछताछ शुरू की तो उसने अपने साथियों के नाम बता दिए। गिरोह की गिरफ्तारी में उद्योग नगर थानाधिकारी राजपाल सिंह, एसआई अरविन्द सिंह, एएसआई भोपाल सिंह, कांस्टेबल रामचंद, रणवीर आदि का योगदान रहा।
यह किया बरामद


मोटर साइकिल 09
स्कूटी 02
नकद 6,20,690
मास्टर की 02
ड्रील मशीन 01
कटर 01
नकब 02
तिजोरी 01
मोबाइल 20

Hindi News / Sikar / VIDEO: यारी पड़ी भारी, इधर पुलिस के सामने उगलता रहा राज और उधर हाथ आते गए गिरोह के सदस्य, पुलिस को मिली बड़ी सफलता…

ट्रेंडिंग वीडियो