यह कबूली वारदातें
चोर गिरोह के गुर्गों ने दर्जन भर से अधिक वारदात करना कबूल किया है। जयपुर रोड पर विकास टायर्स की दुकान में वारदात की योजना इस्लाम खोखर ने बनाई थी। इस्लाम व साथियों ने पहले दिन रैकी की। बाद में बुधवार रात वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद आरोपितों ने पैसों का बंटवारा कर लिया। आरोपित इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र में अरावली पशु आहार फैक्ट्री में गार्ड को बंधक बनाकर मारपीट कर तिजोरी उठाकर ले गए थे। इसके अलावा रीको एरिया में ही पशु आहार की फैक्ट्री के ताले तोड़कर एलईडी व लैपटॉप चोरी कर ले गए थे। दो दिन पहले ही आरटीओ कार्यालय के पास स्कूटी व उसमे रखे छात्रों के मोबाइल चोरी कर लिए थे। कोतवाली थाना इलाके में नेहरू पार्क के सामने प्रिया मोबाइल हाउस दुकान से 11 नए व नौ पुराने मोबाइल चोरी कर लिए थे।
बाइक से वारदात
गिरोह के लोगों ने चोरी की वारदात में हमेशा चोरी की बाइक का ही उपयोग करते। वारदात से पहले वह बाइक चोरी करते। बाइक पर छात्र की तरह बैग लटकाकर घूमते। जिससे लोग उन पर किसी तरह का शक नहीं कर सके। बैग में चोरी के औजार को ऐसे रखते थे जिसका किसी को पता नहीं चलता था।
मोटर साइकिल 09
स्कूटी 02
नकद 6,20,690
मास्टर की 02
ड्रील मशीन 01
कटर 01
नकब 02
तिजोरी 01
मोबाइल 20