Must read: होटल और बार ही नहीं मेडिकल स्टोर पर भी चलता है ऐसा काम, सिर्फ कान में बोलना होगा और… आरोपितों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस की टीमें उनकी तलाश कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि पास के गांव बड़ाबंध की ढाणी के कुछ युवक रात्रि में ढहरवाला में भैरुजी मन्दिर में चल रहे जागरण मे आए थे। वहां मंच पर चढ़ कर गलत हरकतें करने पर उनकों ग्रामीणों व आयोजकों ने रोका। इस पर रात्रि में वे चले गए। रविवार सुबह आरोपित दो जीपों में भरकर आए तथा मारपीट कर प्रसाद लेते श्रद्धालुओं पर फायरिंग कर दी।
आक्रोशित ग्रामीणों ने करमाड़ी स्टेण्ड पर खेतड़ी-नीमकाथाना सड़क मार्ग को जाम कर दिया। आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया। घटना की सूचना पर झुंझुनूं व सीकर जिले के पुलिस अधीकारी मौके पर पहुंचे। आसपास के थानों और आरएसी का जाब्ता भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाइश से मामला शांत किया। समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज नहीं किया गया था। वहीं पुलिस मामले की स्थिति पर नजर रख रही है।