सीकर गंगा- जमुनी तहजीब की मिसाल- पारीक
मुख्य नमाज में सीकर विधायक राजेंद्र पारीक ने भी शिरकत की। उन्होंने कहा कि ईद का त्योहार अमन और भाईचारे का प्रतीक है। हमारा सीकर भी हमेशा से गंगा -जमऩी तहजीब की मिसाल रहा है। बोले, पर्व चाहे किसी भी धर्म का हो उसे सीकर की जनता मिलजुल कर मनाती है।
मुस्लिम मोहल्लों में बढ़ी रौनक
ईद के पर्व से मुस्लिम मोहल्लों में रोनक बढ़ गई है। सुबह से ही लोग नए कपड़ पहने एक दूसरे से मिलते व मुबारकबाद देते दिख रहे हैं। घर घर में कुर्बानी के साथ मिलनेवालों के आने- जाने का सिलसिला बना हुआ है।