सीकर

सीकर में निर्भया कांड..!, छात्रा और युवती से गैंगरेप, चार युवकों ने एक साथ लूटी अस्मत, पढ़ें दिल दहला देने वाली घटना…

सीकर में घटित हुई निर्भया कांड जैसी घटना। जिले में एक छात्र और एक युवती के साथ सामुहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है।

सीकरAug 13, 2017 / 11:24 am

vishwanath saini

सीकर.

लड़कियों की सुरक्षा पर उठ रहे सवालों के बीच शनिवार को सीकर जिले में दो दो युवतियों से दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं। पहली घटना दादिया और दूसरी घटना सदर थाना इलाके की है। दादिया थाना इलाके के गुंगारा गांव से सीकर पढऩे आई एक नाबालिग छात्रा को दो युवक गाड़ी में ले गए। बाद में छात्रा को नशीला पदार्थ पिला कर लक्ष्मणगढ़ के पास होटल में सामूहिक दुष्कर्म किया। इस संबंध में छात्रा के परिजनों ने शनिवार शाम को मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार गुंगारा निवासी नाबालिग छात्रा शनिवार सुबह सीकर पढऩे के लिए आई थी। इस दौरान सीकर से कुड़ली निवासी दिनेश व एक अन्य युवक छात्रा को गाड़ी में ले गए। युवको ने नशीला पदार्थ पिलाकर लक्ष्मणगढ़ की एक होटल में छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। सुबह छात्रा को होश आने पर दोनो युवको ने उसके साथ फिर से दुष्कर्म किया। बाद में युवको ने छात्रा को कुड़ली के पास छोड़ दिया। मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक को सौंपी गई है। इधर, सदर थाना इलाके के किरड़ोली गांव में शुक्रवार शाम बाइक सवार दो युवक युवती का अपहरण कर ले गए। सामूहिक दुष्कर्म के बाद शनिवार तड़के युवती को घर के पास छोड़ा गया। दोपहर बाद युवती ने आरोपितों के खिलाफ थाने में नामजद मामला दर्ज करवा दिया है।
 
पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। युवती का कल्याण अस्पताल में मेडिकल करवा दिया गया है। थानाधिकारी मुस्ताक खां ने बताया कि 20 वर्षीय युवती शाम को अपनी मां के साथ खेत से आ रही थी। किरड़ोली निवासी शरीफ व्यापारी और नंदरूप बलाई युवती का बाइक पर अपहरण कर ले गए। बाद में सुनसान स्थान पर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। युवती को तड़के करीब पांच बजे वापस घर छोड़ा गया। युवती ने सुबह परिजनों को बताया। बाद में थाने आकर इसकी सूचना दी गई। आरोपितों का अभी कोई सुराग नहीं लग पाया है। उनकी तलाश में पुलिस की दो टीम भेजी गई है।

Hindi News / Sikar / सीकर में निर्भया कांड..!, छात्रा और युवती से गैंगरेप, चार युवकों ने एक साथ लूटी अस्मत, पढ़ें दिल दहला देने वाली घटना…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.