प्राथमिकतावार पंजीकरण रिपोर्ट
स्थान पहली प्राथमिकता इच्छुक पसंद का क्रम
रामेश्वरम, मीनाक्षी मंदिर, मदुरई 8939 1
जगन्नाथपुरी-लिंगराज मंदिर,कोणार्क-सूर्य मंदिर 4286 2
वैष्णोदेवी 3820 3
तिरुपति-श्रीपुरम लक्ष्मी स्वर्ण मंदिर, कांचीपुरम 2596 4
द्वारकापुरी, सोमनाथ, नागेश्वर 1441 5
शिरड़ी-शनि सिंगनापुर,त्रयाम्बकेश्वर, अजंता,एलोरा 520 6
कामाख्या-गुवाहाटी 331 7
गोवा 309 8
प्रयाग-चित्रकूट-वाराणसी-सारनाथ 297 9
सम्मेदश शिखर-गया-बोधगया,-पावापुरी-कुण्डलपुर 238 10
हरिद्वार-ऋषिकेश-मसूरी-देहरादून 198 11
अमृतसर-आनंदपुर साहिब 184 12
उज्जैन,ओंकारेश्वर 147 13
श्रवणबेलगोला-मैसूर 138 14
कोच्ची, त्रिशूर, सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर, गुरुवायुर 129 15
बिहार शरीफ, नालंदा,राजगीर गया, बोधगया 101 16
लखनऊ -अयोध्या 75 17
60 साल वालों की चाहत गोवा
इस निशुल्क यात्रा में साठ वर्ष या इससे ज्यादा उम्र के राजस्थान के मूल निवासी ही निशुल्क यात्रा कर सकते हैं। इस यात्रा के लिए 309 व्यक्तियों ने समुद्र किनारे वाले शहर गोवा को पहली प्राथमिकता बताया है। 297 ने गोवा को दूसरी प्राथमिकता तथा 356 ने तीसरी प्राथमिकता बताया है।