हनीप्रीत पर बना एक गाना इन दिनों इलाके में खूब सुना जा रहा हैं। किसी भी रैली जुलूस या अन्य कार्यक्रम में बजने वाले डीजे पर फिलहाल सब जगह यही गाना चल रहा है। हनीप्रीत पर हरियाणवी व शेखावाटी की भाषा में एक मिलाजुला गाना इन दिनों जारी किया गया है।
शेखावाटी में सबसे ज्यादा हरियाणावी गाने ही डीजे पर बजाए जाते है। इस वजह से गाना भी यहां के लोगों को खूब रास आ रहा है। यहां तक कि धार्मिक जुलूसों में बजने वाले डीजे पर भी कई जगह यह गाना सुना गया है।
हर बड़े आयोजन के बाद आ जाते हैं गाने शेखावाटी इलाके में हर बड़े आयोजन के बाद उससे संबंधित गाने चलने लगते हैं। किसान आंदोलन के वक्त अमराराम व पेमाराम पर बने गानों ने खूब धूम मचाई थी तो इससे पहले नोटबंदी के वक्त प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी पर भी गाना बनाया गया था।
यहां तक कि इस इलाके में गैंगस्टर
राजू ठेहट भी पर भी गाना बन चुका है। यह गाना भी हरियाणवी भाषा में बनाया गया था और अभी भी कई जगह डीजे पर सुना जा सका है। कई गाने हैं जो बड़े आयोजन, नेताओं, व गैंगस्टर तक पर बन चुके हैं।
…रेवण लागी वा बाबे वाळी चेली ‘टीवी उपर भी लव गुरु की काढ दैई बां रैली, इब बेरा ना कित रेवण लागी वा बाबे वाळी चेली’ इस तरह के बोल से इस गाने की शुरू आत होती। जिसमें हनीप्रीत व राम रहीम की अय्याशियों के बारे में बताया गया है। साथ कोर्ट के फैसले के बाद हुई हालत भी बताई गई है।