scriptबर्न, न्यूरो, नेफ्रोलॉजी के मरीजों के लिए बनेगा क्रिटिकल केयर ब्लॉक | Critical care block will be built for burn and neuro patients | Patrika News
सीकर

बर्न, न्यूरो, नेफ्रोलॉजी के मरीजों के लिए बनेगा क्रिटिकल केयर ब्लॉक

छह हजार तीन सौ पिच्हतर स्कवायर फिट में बनेगा 50 बैड का ब्लॉक

सीकरMar 10, 2024 / 12:31 pm

Ajay

राजस्थान में नए 19 जिलों का अपना होगा शिक्षा डाटा बैंक

राजस्थान में नए 19 जिलों का अपना होगा शिक्षा डाटा बैंक

मेडिकल कॉलेज के अधीन कल्याण अस्पताल में बर्न, न्यूरो, नेफ्रोलॉजी के गंभीर मरीजों के उपचार के लिए क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाया जाएगा। आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत बनने वाले इस ब्लॉक के लिए 11 करोड़ रुपए के जीवन रक्षक उपकरणों की खरीद की जाएगी। मेडिकल कॉलेज सांवली में बनने वाले इस ब्लॉक में इंटेंसिव केयर यूनिट के अलावा हाई डिपेंडंसी यूनिट भी बनाई जाएगी। अच्छी बात है कि हाई डिपेंडंसी यूनिट में बर्न, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी सहित अन्य गंभीर मरीजों के लिए अलग से 6 बैड होंगे। जिनमें से दो बैड गंभीर बच्चों के लिए आरक्षित रखे जाएंगे। जिन पर दुर्घटना में घायलों की बजाए अन्य रोगों के गंभीर मरीजों का उपचार किया जा सकेगा।
इसलिए बनाएंगे
ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज स्टडी के अनुसार मृत्यु के सबसे बड़े पांच कारण कोरोनरी आर्टरी डीजिज, सीओपीडी, स्ट्रोक, डायरियल डीजिज, नियोनेटल डिस्आर्डर प्रमुख है समय रहते इन बीमारियों पर जिला स्तर पर काबू कर लिया जाए तो मरीजों की जान बचाई जा सकती है। इसे देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
ये मिलेगी सुविधाएं
5 से 20 लाख की आबादी वाले 274 जिलों में दो सौ बैड की क्षमता वाले अस्पताल में क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनेगा। जिला अस्पताल में तीन सौ बैड क्षमता पर 75 बैड और तीन सौ से ज्यादा बैड वाले अस्पतालों में 100 बैड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाया जाएगा। क्रिटिकल केयर ब्लॉक में 10 बैड आईसीयू और हाई डिपेंडंसी यूनिट में 6 बैड, 24 आइसोलेशन बैड, 2 आइसोलेशन रूम, 2 डायलिसिस, 2 एमसीएच, 5 इमरजेंसी बैड जिनमें 2 रेड, 2 यलो और 1 बैड ट्राइएज वाले होंगे। दो ऑपरेशन थियेटर, दो एलडीआर व एक प्वांइट ऑफ केयर लैब होगी।

Hindi News / Sikar / बर्न, न्यूरो, नेफ्रोलॉजी के मरीजों के लिए बनेगा क्रिटिकल केयर ब्लॉक

ट्रेंडिंग वीडियो