माकपा की बड़ी सभा आज
माकपा ने सोमवार को कृषि उपज मंडी में आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है। इसके लिए माकपा की ओर से पिछले कई दिनों से गांव-ढाणियों में जनसम्पर्क किया जा रहा था। माकपा की सोमवार सुबह ग्यारह बजे मंडी में सभा होगी। इसके बाद किसान नेता अमराराम आगामी रणनीति का खुलासा करेंगे। माकपा के जिला सचिव किशन पारीक ने बताया कि प्रदर्शन व सभा को कई संगठनों ने समर्थन दिया है। उन्होंने बताया कि चक्काजाम के दौरान सरकार व पुलिस प्रशासन को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग का प्रस्ताव व आंदोलन की रणनीति के बारे में बताया था। इसके बाद भी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
फांसी के फंदे पर झूला कांस्टेबल, सुसाइड नोट में साथी पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप मिलने पर मचा बवाल
इस कारण मजबूरन जिले के कार्यकर्ताओं को मंडी में सभा कर आर-पार की लड़ाई का ऐलान करना पड़ा है। सभा की तैयारियों के लिए जिले की सभी तहसीलों में चार-चार टोलियां बनाई गई है। इधर, माकपा के आंदोलन को देखते हुए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने अतिरिक्त जाब्ता तैनात करने सहित अन्य रणनीति बनाई है। माकपा नेताओं का कहना है कि सरकार जब तक कार्रवाई नहीं करेगी तब आंदोलन जारी रहेगा।
पुलिस के लिए चुनौती का दिन
वहीं शहर में सोमवार का दिन पुलिस के लिए चुनौती से भरा रहने वाला है। माकपा के आंदोलन के दौरान किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था नहीं बिगड़े, इसके लिए जयपुर रेंज आईजी एस सेंगथिर ने कलेक्टर व एसपी को निर्देश दिए है। आमजन को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम करें।
सरकार से सीधी टक्कर के लिए माकपा का महापड़ाव कल, सभा में हो सकता है यह बड़ा फैसला
20 हजार लोग पहुंचने का दावा, ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
माकपा ने सभा में 20 हजार लोगों के पहुंचने का अनुमान जताया है। माकपा के आंदोलन को देखते हुए कृषि मंडी में पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता तैनात रहेगा। कलेक्टर सीआर मीणा ने कानून व्यवस्था बनाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त के तौर पर एसडीएम राजपाल यादव और अशोक कुमार को नियुक्त किया है।