scriptठेकेदार एनिकट निर्माण में कर रहा घटिया सामग्री का उपयोग | Contractor is using inferior material in building anicut | Patrika News
सीकर

ठेकेदार एनिकट निर्माण में कर रहा घटिया सामग्री का उपयोग

सालवाड़ी में चौकड़ी सडक़ का मामला

सीकरNov 29, 2019 / 06:24 pm

Suresh

ठेकेदार एनिकट निर्माण में कर रहा घटिया सामग्री का उपयोग

ठेकेदार एनिकट निर्माण में कर रहा घटिया सामग्री का उपयोग

चला. इन दिनों नरेगा कार्यों में ग्राम पंचायत प्रशासन कोताही बरत रहा है। पंचायत का कार्यकाल खत्म होते देख सरपंच आनन-फानन में घटिया निर्माण करवा रहा है। ग्राम पंचायत गुमानसिंह की ढाणी के राजस्व ग्राम सालवाड़ी से चौकड़ी सडक़ पर नरेगा के तहत मिट्टी का गोला बांधने व एनिकट निर्माण चल रहा है। स्थानीय पंचायत समिति सदस्य मोतीराम मीणा, दौलतराम मीणा, राजेश मीणा, मूलचन्द चौधरी आदि ने बताया कि यहां लाखों की लागत से बन रहे एनिकट निर्माण में ठेकेदार खुलेआम घटिया सामग्री का प्रयोग कर रहा है तथा दीवार निर्माण में नींव खुदाई में महज औपचारिकता ही पूरी कर इस पर निर्माण चालू कर दिया है जो हल्की बारिश में धराशायी हो जाएगी। स्थानीय जागरूक लोगों ने गुरूवार को खासा आक्रोश जताया तथा प्रशासन को शिकायत कर एनिकट का निर्माण गुणवत्तापूर्ण करवाने की मांग की है। वहीं महिला नरेगा मजदूरों के लिए न छांव व न ही पानी की सुविधा है। तीन माह से नरेगा महिलाओं की स्वास्थ्य जांच करने स्वास्थ्य कर्मी भी नहीं पहुंच रहे हैं।
उधर ग्राम पंचायत ढाणी गुमानसिंह के सरपंच सरदाराम ने बताया कि ग्राम सालवाड़ी में एनिकट निर्माण में नींव की खुदाई तीन फीट करवाई गई है। उसके बाद नींव में कंकड़ पत्थर से नींव भराई कर माल डलवाकर दीवार निर्माण करवाया जा रहा है। ठेकेदार निर्माण में गड़बड़ कर रहा है तो ग्राम विकास अधिकारी को मौके पर भेज कर जांच करवाकर ठीक कराया जाएगा।
रास्ता बंद करने को लेकर तनाव
चला. कस्बे के राजस्व ग्राम ज्योतिबानगर की ढाणी नयाकुआं में कुछ परिवारों में आपसी मनमुटाव के चलते आमरास्ते में सूख पेड़ के मोटे तने डालकर रास्ता बंद कर दिया गया। आवागमन बंद होने से तनाव की स्थिति बनी हुई है। इन परिवारों में लड़ाई की आशंका है। ढाणी के लोगों ने सरपंच बीरबल काजला व पुलिस प्रशासन को मौके पर बुलाया और घंटों समझाइश के बाद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला। आपसी तनाव को देखते हुए सरपंच और पुलिस भी बैंरग लौट गए। गुरुवार को भी इन परिवारों मे खासा तनाव रहा। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बंद रास्ते को खुलवाने की मांग की है।

Hindi News / Sikar / ठेकेदार एनिकट निर्माण में कर रहा घटिया सामग्री का उपयोग

ट्रेंडिंग वीडियो