scriptशिक्षा मंत्री डोटासरा के गृह क्षेत्र की पंचायत समितियों में कांग्रेस ने मारी बाजी | Congress won the Panchayat Samitis of Dotasara's home area | Patrika News
सीकर

शिक्षा मंत्री डोटासरा के गृह क्षेत्र की पंचायत समितियों में कांग्रेस ने मारी बाजी

स्थायी समिति के चुनाव का मामला

सीकरAug 07, 2021 / 01:24 am

Ajay

राजस्थान में 60 हजार भर्ती इसी साल, केंद्र की गाइडलाइन से खुलेंगे स्कूल: डोटासरा

राजस्थान में 60 हजार भर्ती इसी साल, केंद्र की गाइडलाइन से खुलेंगे स्कूल: डोटासरा


लक्ष्मणगढ़. पंचायत समिति परिसर छह स्थायी समितियों के चुनाव गुरूवार को हुए। जबकि अध्यक्षों के चुनाव शुक्रवार को हुए है। चुनाव में कांग्रेस के सदस्यों का पलड़ा भारी रहा है। विकास अधिकारी भूराराम बलाई ने बताया कि प्रशासन व स्थापना स्थायी समिति में जैनुअल आबेदिन, प्रियंका, मंजू देवी, सरोज, सुनीता, वित्त व कराधान स्थायी समिति में गीता देवी, ममता देवी, सरोज देवी, राकेश वर्मा, राजपाल, ग्रामीण विकास समिति में राकेश वर्मा, प्रियंका, मंजू देवी, सरोज, सरोज देवी, विकास व उत्पादन कार्यक्रम समिति में गीता देवी, प्रियंका, भंवरी, राजपाल, सरोज देवी निर्चाचित सदस्य घोषित किए गए। इसी प्रकार सामाजिक न्याय व सामाजिक सेवाएं समिति में सुनीता, सरोज, जैनुअल आबेदिन, मंजू देवी, राकेश वर्मा, शिक्षा स्थायी समिति में गीता देवी, जैनुअल आबेदिन, ममता देवी, भंवरी, राजपाल निर्वाचित सदस्य घोषित किए गए।
सदस्यों के चुनाव संपन्न
नेछवा. पंचायत समिति नेछवा की स्थाई समितियों के गठन के लिये सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया गुरूवार को सम्पन्न हुई। प्रधान संतरा देवी की अध्यक्षता में सभी समितियों को गठन निर्विरोध किया गया। निर्वाचित सदस्यों द्वारा समितियों के अध्यक्ष का चुनाव शुक्रवार को किया जायेगा। गुरुवार को हुए चुनावों में उपप्रधान श्रीराम सिंह, विकास अधिकारी अर्चना मौर्य, अतिरिक्त विकास अधिकारी गणेशाराम जाखड़ समेत कई लोग मौजूद रहे।

Hindi News / Sikar / शिक्षा मंत्री डोटासरा के गृह क्षेत्र की पंचायत समितियों में कांग्रेस ने मारी बाजी

ट्रेंडिंग वीडियो