CMYogi @ राजस्थान : तस्वीरों में देखें योगी की सीकर के फतेहपुर की चुनावी रैली
Yogi Adityanath ने कहा कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर गहलोत, पायलट, जोशी व डूडी में खींचतान होगी। इसलिए अच्छा है सुशासन व विकास देने वाली पार्टी का साथ दें। योगी ने कहा कि कांग्रेस ने एससी-एसटी की जातियों का अपमान किया। लेकिन भाजपा सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास करती है।
अमृतनाथ आश्रम में भोजन
-राजस्थान की धरती का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि यह संतों की धरती है।
-यहां के युवा सीमाओं पर तैनात रहकर देश की रक्षा करने का काम करते है।
-सीकर के फतेहपुर की सभा के बाद योगी अमृतनाथ आश्रम भी गए।
-फतेहपुर के अमृतनाम आश्रम में उन्होंने भोजन लिया और संतों से मुलाकात की।
-सीएम योगी ने संतों से कहा कि उनके लिए फतेहपुर शेखावाटी कोई नया नहीं है।
-वे मुख्यमंत्री बनने से पहले यहां साल में तीन बार आता था। उल्लेखनीय है कि अमृतनाथ आश्रम नाथ सम्प्रदाय के प्रमुख स्थलों में से एक है।
यूपी के सीएम ने कहा कि अयोध्या मुद्दे का जिक्र करते हुए कहा कि जिस राम राज्य की कल्पना की थी वह आ रहा है। राम राज्य में गरीब के पास छत, रसोई गैस, बिजली-पानी सहित अन्य सुविधाओं का सपना देखा जो, अब पूरी हो रही है।
कांग्रेस के डीएनए में विकास नहीं
फतेहपुर की सभा में यूपी के सीएम ने केन्द्र व राज्य सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि भाजपा विकास के दम पर जनता के बीच जाती है। लेकिन कांग्रेस के डीएनए में विकास ही नहीं है। कांग्रेस के समय में ही हमेशा माफियाओं का राज चलता आया है।