scriptCM बनने से पहले योगी साल में 3 बार इसलिए आते थे राजस्थान के Fatehpur, लंच कर ताजा की पुरानी यादें | CM Yogi Connection with Shri Amrit Nath Ashram Fatehpur rajasthan | Patrika News
सीकर

CM बनने से पहले योगी साल में 3 बार इसलिए आते थे राजस्थान के Fatehpur, लंच कर ताजा की पुरानी यादें

फतेहपुर शेखावाटी की धरती पर हिन्दुत्व कार्ड खेलते हुए कहा कि तुम्हें अली मुबारक, हमें तो बजरंग बली।
 

सीकरNov 26, 2018 / 06:08 pm

vishwanath saini

cm yogi lunch

CM Yogi Connection with Shri Amrit Nath Ashram Fatehpur rajasthan

सीकर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 ( Rajasthan Assembly Election 2018 ) के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शेखावाटी की धरती पर हिन्दुत्व कार्ड खेलते हुए कहा कि तुम्हें अली मुबारक, हमें तो बजरंग बली। योगी ने कहा कि हमको तो राम से परहेज नहीं है। लेकिन कांग्रेस के नेता तो खुलकर बोल रहे है कि हमको तो सिर्फ मुस्लिम ही वोट देंगे। कांग्रेस ने देश में हमेशा विभाजन की राजनीति की है।

 

 

CMYogi @ राजस्थान : तस्वीरों में देखें योगी की सीकर के फतेहपुर की चुनावी रैली

 

 

Yogi Adityanath ने कहा कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर गहलोत, पायलट, जोशी व डूडी में खींचतान होगी। इसलिए अच्छा है सुशासन व विकास देने वाली पार्टी का साथ दें। योगी ने कहा कि कांग्रेस ने एससी-एसटी की जातियों का अपमान किया। लेकिन भाजपा सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास करती है।

cm yogi

अमृतनाथ आश्रम में भोजन

-राजस्थान की धरती का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि यह संतों की धरती है।
-यहां के युवा सीमाओं पर तैनात रहकर देश की रक्षा करने का काम करते है।
-सीकर के फतेहपुर की सभा के बाद योगी अमृतनाथ आश्रम भी गए।
-फतेहपुर के अमृतनाम आश्रम में उन्होंने भोजन लिया और संतों से मुलाकात की।
-सीएम योगी ने संतों से कहा कि उनके लिए फतेहपुर शेखावाटी कोई नया नहीं है।
-वे मुख्यमंत्री बनने से पहले यहां साल में तीन बार आता था। उल्लेखनीय है कि अमृतनाथ आश्रम नाथ सम्प्रदाय के प्रमुख स्थलों में से एक है।

खुद कांग्रेस नेताओं का राहुल पर विश्वास नहीं

योगी ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस में कोई नेता ही नहीं है। कांग्रेस की हालत तो यह है कि खुद कांग्रेस के नेता ही राहुल गांधी पर विश्वास नहीं करते है।
राम-राज्य बना रहे हैं…


यूपी के सीएम ने कहा कि अयोध्या मुद्दे का जिक्र करते हुए कहा कि जिस राम राज्य की कल्पना की थी वह आ रहा है। राम राज्य में गरीब के पास छत, रसोई गैस, बिजली-पानी सहित अन्य सुविधाओं का सपना देखा जो, अब पूरी हो रही है।
cm yogi in <a  href=
Fatehpur sikar rajasthan ” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2018/11/26/dsc_9521_3763099-m.jpg”>सैनिकों का अपमान किया, आतंकवाद को बढ़ाया

योगी ने कहा कि देश पर सबसे ज्यादा राज कांग्रेस ने किया है। लेकिन कांग्रेस नेताओं ने नक्सलयिों को क्रांतिकारी बताकर सैनिकों का अपमान किया है। कांग्रेस के 55 सालों की सबसे बड़ी उपलब्धि आतंकवाद को बढ़ावा देना भी है।

कांग्रेस के डीएनए में विकास नहीं
फतेहपुर की सभा में यूपी के सीएम ने केन्द्र व राज्य सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि भाजपा विकास के दम पर जनता के बीच जाती है। लेकिन कांग्रेस के डीएनए में विकास ही नहीं है। कांग्रेस के समय में ही हमेशा माफियाओं का राज चलता आया है।
16 मिनट के भाषण में कांग्रेस निशाने पर, हिन्दुत्व के जरिए जोश

यूपी के सीएम ने फतेहपुर में 16 मिनट के भाषण में सबसे ज्यादा कांग्रेस नेताओं को निशाने पर लिया। वहीं बीच-बीच में हिन्दुत्व कार्ड के जरिए लोगों में जोश भी भरा। आखिर में योगी ने इशारों ही इशारों में कहा कि यह पुरानी गलती सुधारने का मौका है।

Hindi News / Sikar / CM बनने से पहले योगी साल में 3 बार इसलिए आते थे राजस्थान के Fatehpur, लंच कर ताजा की पुरानी यादें

ट्रेंडिंग वीडियो