scriptरिश्तेदार से मिलने जा रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, चार साल के बेटे ने खोया पिता | car hit bike two died in road accident in ringus sikar | Patrika News
सीकर

रिश्तेदार से मिलने जा रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, चार साल के बेटे ने खोया पिता

सीकर जिले के रींगस में राष्टीय राजमार्ग 52 पर एक तेज रफ्तार कार ने आगे चल रही बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

सीकरJun 17, 2019 / 06:14 pm

Vinod Chauhan

रिश्तेदार से मिलने जा रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, चार साल के बेटे ने खोया पिता

रिश्तेदार से मिलने जा रहे दो युवकों की सडक़ हादसे में मौत, चार साल के बेटे ने खोया पिता

सीकर।
सीकर जिले के रींगस में राष्टीय राजमार्ग 52 पर एक तेज रफ्तार कार ने आगे चल रही बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार कार ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मारी। जिस कारण दोनों युवक दूर तक बाइक के साथ ही घसीटते हुए गए। हादसे के बाद आस-पास ग्रामीण दौडकऱ मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घायलों को पुलिस की मदद से राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां एक को मृत घोषित कर दिया। दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस के अनुसार पिपराली रोड सीकर निवासी मामराज पुत्र महावीर प्रसाद सैनी व झुन्झुनूं बाइपास निवासी राकेश पुत्र गुदडमल सैनी बाइक पर जा रहे थे। ठिकरीया स्टैंड के पास हुए हादसे में दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को कार चालक अपनी गाड़ी से रींगस के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन एक युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। दूसरे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे की पुलिस ने परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।


दोनों मार्बल फिटिंग का कार्य करते थे
मामराज सैनी व राकेश सैनी मार्बल फिटिंग का कार्य करते थे। दोनों रिश्तेदार से मिलने के लिए रींगस आ रहे थे। मामराज अविवाहित था और आठ भाई व बहनों में से सबसे छोटा था। राकेश सैनी शादीशुदा था। उसके 4 साल का बेटा है।

Hindi News / Sikar / रिश्तेदार से मिलने जा रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, चार साल के बेटे ने खोया पिता

ट्रेंडिंग वीडियो