माकपा ने रैली निकाल जताया विरोध सीकर. नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में सीकर में आज माकपा की ओर से विरोध रैली निकाली गई। रैली शहर के जाट बाजार से रवाना होकर तापडिय़ा बगीची और कल्याण सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां एक सभा का आयोजन कर माकपा नेताओं ने एक्ट को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। बाद में पूर्व विधायक अमराराम की अगुआई में सरकार के नाम कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें नागरिकता संशोधन एक्ट को देश को बांटने वाला बताते हुए वापस लेने की मांग की गई। प्रदर्शन में माकपा सचिव किशन पारीक, एसएफआई प्रदेशाध्यक्ष सुभाष जाखड़, अब्दुल कय्यूम कुरैशी सहित कई लोग मौजूद रहे।
मुस्लिम महासभा ने किया विरोध मूंडरू। मुस्लिम महासभा संगठन मूंडरू तथा अम्बेडकर युवाशक्ति संगठन नागरिकता संशोधन अधिनियम को संविधान विरोधी बताते हुऐ इस बिल का विरोध किया। पुराने बस स्टेण्ड से चलकर नया बस स्टेण्ड तक बिल की कापियां जलाते हुए रैली निकाली