Threat on the Name of gangster : शहर के पिपराली रोड पर अपराधी सुभाष बराल ( criminal subhash baral ) के नाम पर होटल मालिक को दस लाख की वसूली के लिए धमकी देने के मामले का Police ने रविवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस ने धमकी देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि इनमें से एक आरोपी का भाई सुभाष बराल के गिरोह से जुड़ा है और अपराधी के घर पर फायरिंग करने के मामले में जेल में बंद है। उसकी जमानत करवाने के लिए होटल मालिक से दस लाख रुपए की वसूली का प्रयास किया गया था। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों का सुभाष बराल से सम्पर्कों का पता करने का प्रयास कर रही है। एसपी गगनदीप सिंगला ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जगदम्बा कॉलोनी निवासी बंटी नायक उर्फ जयंत और लक्ष्मणगढ़ के भोजासर छोटा गांव का निवासी राकेश कुमार मीणा उर्फ राकू है। राकू कॉलेज में तृतीय वर्ष का विद्यार्थी है। वह घोराणा की ढाणी में किराए का मकान लेकर रह रहा है। राकू का भाई मुकेश मीणा वर्तमान में जेल में हैं।
जल भराव की समस्या बताई तो गुस्साए सांसद बोले-‘मैं निकालुंगा क्या बाल्टी लेकर पानी’
अपराधियों के नाम पर वसूली का खेल
सीकर में अपराधियों के नाम पर वसूली के खेल की जड़े गहरी है। कई मामलों में अपराधी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की पूछताछ में इस तरह की बात सामने आने पर भी जब पीडि़त को थाने बुलाकर पूछा गया तो अधिकतर मामलों में तो पैसा देने वाले ही मुकर गए। कुछ मामलों में पीडि़त ने पैसा देने की बात तो स्वीकार कर ली, लेकिन एफआईआर दर्ज करवाने से मना कर दिया। ऐसे में पुलिस भी इन मामलों में गंभीरता नहीं बरतती। हाल ही के दिनों में यह पहला मामला सामने आया है जिसमें पीडि़त पुलिस तक पहुंचा। इस मामले में खास बात यह है कि गिरफ्तार आरोपियों में राकेश मीणा कॉलेज का विद्यार्थी है और बंटी रंग-पेंट का कार्य करता है। दोनों की ही उम्र 20 से 23 वर्ष के बीच है। पुलिस जानने का प्रयास कर रही है कि गैंगवार से जुड़े अपराधियों ने गिरोह में छात्रों को तो शामिल नहीं कर लिया।
होटल में पहले से थी जान पहचान
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है बंटी नायक और राकेश मीणा पिपराली रोड क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। उनका इस होटल पर आना-जाना था। साथ ही होटल के जिस कर्मचारी राजेन्द्र सिंह के माध्यम से होटल मालिक को धमकी का संदेश भेजा गया वह भी बराल के पास के ही गांव जुराठड़ा रहने वाला है।
पैसा देगा तो ठीक, नहीं तो बनेगा मजाक
बंटी नायक और राकेश मीणा 15 जूलाई को रात करीब साढ़े आठ बजे पिपराली रोड समर्थपुरा स्थित होटल सिल्वर स्टार पहुंचे। वहां होटल के कर्मचारी राजेन्द्र सिंह से कहा कि हम सुभाष बराल के आदमी है। तेरे सेठ को दस लाख रुपए देने के लिए बोल देना। रुपए नहीं देने पर होटल बंद कर देना। ऐसा नहीं किया तो गोली मार देंगे। इसके बाद रात दस बजे भी वाट्सअप पर धमकाया और दूसरे दिन शाम पांच बजे होटल से रुपए लेकर आने की बात कही। राजेन्द्र सिंह ने इसकी जानकारी होटल मालिक मनीष सैनी को दी। होटल मालिक ने रात को पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी। दूसरे दिन दोपहर में सूचना देने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर होटल पर सादा वर्दी में पुलिस तैनात कर दी। इस बीच वाट्सअप पर मैसेज आया कि वह तो मजाक कर रहे थे। पुलिस ने होटल के फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान कर ली।
4 जिलों में भागते रहे, झुंझुनूं में पकड़े
पुलिस ने वसूली के प्रयास के इस मामले को गंभीरता से लिया। इस पर दोनों आरोपी यहां से भाग गए। वे सीकर, जयपुर, झुंझुनूं और चूरू जिले में अपने रिश्तेदारों के यहां जाकर छिप गए। लेकिन पुलिस ने इनका पीछा लगातार जारी रखा। एसआई सुनील जांगिड़ के नेतृत्व में गई टीम ने झुंझुनूं के बिसाऊ और बिसनपुरा से गिरफ्तार कर लिया।