scriptशेखावाटी विवि के पहले चुनाव में 89.53 फीसदी हुआ मतदान, गर्ल्स कॉलेज पिछड़ी | 89.53 voter turnout in the first election of Shekhawati University | Patrika News
सीकर

शेखावाटी विवि के पहले चुनाव में 89.53 फीसदी हुआ मतदान, गर्ल्स कॉलेज पिछड़ी

सीकर. जिले में छात्र संघ चुनाव में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। पंडित दीनदयाल शेखावाटी विश्वविद्यालय ने पहले चुनाव में ही मतदान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

सीकरAug 26, 2022 / 05:06 pm

Sachin

el1.jpg

सीकर. जिले में छात्र संघ चुनाव में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। पंडित दीनदयाल शेखावाटी विश्वविद्यालय ने पहले चुनाव में ही मतदान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यहां 89.53 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसके लिए छात्र- छात्राएं हिमाचल प्रदेश तक से मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे। विश्वविद्यालय के बाद सीकर में सबसे ज्यादा मतदान राजकीय विधि कॉलेज में 85.54, कॉमर्स कॉलेज में 63.99, कला कॉलेज में 51.17, साइंस कॉलेज में 50.32 तथा सबसे कम मतदान राजकीय गर्ल्स कॉलेज में 37. 14 फीसदी हुआ। छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।

संबंधित खबरें

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8d9sme

 

फर्जी मतदान का आरोप
चुनावों में फर्जी मतदान की शिकायतें भी सामने आई। यहां कॉमर्स कॉलेज की छात्रा रिंकू वर्मा ने बताया कि वह मतदान से पहले कॉलेज में पहचान पत्र लेने गई तो वह पहले ही वितरित कर दिया जाना बताया गया। ऐसे में अंदेशा है उससे फर्जी मतदान दिए जाने का अंदेशा है। इसी तरह एसके गल्र्स कॉलेज में भी एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कुछ छात्राओं पर फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए उन्हें परीक्षा केंद्र से दूर रखने की मांग की। जिसके बाद अलर्ट मोड में आए कॉलेज प्रशासन को देख कुछ छात्राएं बीच रास्ते से ही वापस लौट गई।

 

e5.jpg
जिले की कॉलेजों में ये रहा मतदान प्रतिशत
राजकीय संस्कृत कॉलेज, श्रीमाधोपुर: 91.17 फीसदी
राजकीय कॉलेजर, लक्ष्मणगढ़: 90.33
राजकीय कॉलेज, लोसल: 88.24
श्रीसीताराम शास्त्री संस्कृत कॉलेज, नीमकाथाना: 87.30
आरएन रुइया कॉलेज, रामगढ़ शेखावाटी: 76.33
राजकीय महाविद्यालय पाटन: 88.80
सेठ नंद किशोर पटवारी कॉलेज, नीमकाथाना: 40.52
राजकीय कमला मोदी कॉलेज, नीमकाथाना: 35.79
e4.jpg
मतदान के लिए हिमाचल से पहुंचे विद्यार्थी
शेखावाटी विश्वविद्यालय के पहले चुनाव में हालांकि कुल मतदाता महज 172 ही थे, लेकिन मतदान के लिए दूरदराज से भी वे विश्वविद्यालय पहुंचे। इनमें एक छात्र अमित ठाकुर व दो छात्रायें दीक्षा व रजनी तो मतदान के लिए हिमाचल प्रदेश से विश्वविद्यालय पहुंचे।
e3.jpg

 

मुस्तैद रही पुलिस, शांतिपूर्ण हुआ मतदान
छात्रसंघ चुनावों का पिछला रिकॉर्ड देखते हुए जिले की सभा कॉलेज में पुलिस का भारी जाब्ता रहा। जो छात्र- छात्राओं की हर गतिविधियों पर नजर बनाए हुए था। मुस्तैद पुलिस के चलते चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण रहे।

e2.jpg

 

छात्राओं में दिखा जोश
अन्य कॉलेजों की तरह इस दौरान सीकर की एसके गल्र्स कॉलेज में छात्राओं में नारेबाजी को लेकर जबरदस्त जोश दिखा। यहां मतदान समाप्ति से पहले एसएफआई व एबीवीपी की कार्यकर्ता समूह बनाकर एक दूसरे के आमने- सामने हो गई। जिन्होंने ताली पीटते हुए जमकर एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की। जिन्हें पुलिस कर्मी बार बार एक दूसरे से दूर करते नजर आए।

Hindi News / Sikar / शेखावाटी विवि के पहले चुनाव में 89.53 फीसदी हुआ मतदान, गर्ल्स कॉलेज पिछड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो