थर्ड ग्रेड कर्मचारी बन गया अधिकारी, एक दिन में पद संभाला, फिर चार्ज लेकर लाखों का खेला, पाकिस्तान बॉर्डर से MP की सीमा पर हुई थी पोस्टिंग
टॉपिक एक्सपर्ट…
आरएएस, शिक्षक सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के परिणाम में शिक्षानगरी के युवाओं की धाक है। इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं का सीकर हन बन चुका है। आगामी एक साल में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं का कलैण्डर जारी होने के बाद शिक्षानगरी की कोचिंग संस्थाओं में दाखिले का ग्राफ भी बढ़ा है।युवाओं के लिए गोल्डन चांस
सरकार ने आगामी एक साल में होने वाली भर्तियों का कलैण्डर जारी कर दिया है। ऐसे में युवा अपने क्षेत्र की भर्तियों पर फोकस करते हुए आसानी से तैयारी कर सकते हैं। कई युवाओं में शिक्षा विभाग की भर्तियों में पद कम होने को लेकर उलझन है। अगले महीने में राज्य सरकार का संभवतया बजट पेश होना है। ऐसे में उम्मीद है कि बजट में नई घोषणाओं के बाद पदों में बढ़ोतरी भी हो।विकास कुमार, भर्ती मामलों के विशेषज्ञ
इन युवाओं का बंद होगा बेरोजगारी भत्ता, विभाग ने शुरू की कार्रवाई
इसलिए हमारे यहां युवाओं का क्रेज…
टेस्ट सीरिज सहित अन्य नवाचार
शिक्षानगरी की संस्थाओं की ओर से टेस्ट सीरिज सहित अन्य नवाचारों की वजह से युवाओं में यहां आकर तैयारी करने का काफी क्रेज है। हनुमानगढ़ जिला निवासी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि यहां साप्ताहिक टेस्ट सीरिज की पहल अच्छी है। इससे खुद का आंकलन होने के साथ आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होती है।
रीट के साथ अन्य भर्तियों की भी तैयारी
शिक्षानगरी में तैयारी के लिए पहुंचने वाले युवाओं ने बताया कि यहां पढ़ाई का बेहतर माहौल है। इसलिए रीट के साथ व्याख्याता भर्ती, वरिष्ठ अध्यापक सहित अन्य भर्तियों की भी आसानी से तैयारी का विकल्प मिल रहा है। वहीं ऐसे भी युवा शिक्षानगरी में तैयारी के लिए पहुंचे है जो पहले से पहले से रीट पास है, लेकिन वह अभी से रीट के बाद होने वाली अगली परीक्षा की तैयारी में जुट गए है।Hindi News / Sikar / REET की तैयारी करने राजस्थान के इस जिले में पहुंचे 30 से अधिक जिलों के युवा, कोचिंग संस्थाओं में बढ़ा दाखिले का ग्राफ