बरसात से बढ़ेगी सर्दी
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ से पंजाब व हरियाणा में दो दिन बारिश की संभावना है। इसका असर प्रदेश में भी दिखेगा। मंगलवार से प्रदेश के सीकर, चुरू, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ व गंगानगर में सर्द उत्तरी हवाएं चलेगी। शीत लहर का ये दौर 12 दिसंबर तक जारी रहेगा।अगले 16 घंटों के बाद चलेगी कंपकंपी छुड़ा देने वाली शीतलहर, राजस्थान के इन जिलों के लिए आ गया ALERT
जमाव बिंदू तक पहुंच सकता है पारा
कृषि अनुसंधान केंद्र के मुताबिक रविवार को न्यूनतम तापमान में ढाई डिग्री की बढ़त हुई। दो डिग्री से उछलकर यहां न्यूनतम पारा 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। पर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पारे में आगामी दो दिनों में फिर गिरावट आएगी। जो दो से चार डिग्री तक हो सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि फतेहपुर में पारा जीरो डिग्री के आसपास भी पहुंच सकता है।बिजली उपभोक्ताओं के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जनवरी के बिलों में मिलेगी राहत
इन जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने शीतलहर का येलो अलर्ट देते हुए राजस्थान में आज चूरू में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 10-11-12 दिसंबर के लिए झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में अलर्ट दिया है।