scriptTragic Accident : ऑटो की टक्कर लगते ही रोड पर गिरीं लड़कियां,ऊपर से गुजरा ट्रक | Tragic Accident Girls fell on road as auto collides truck passed over them | Patrika News
सीधी

Tragic Accident : ऑटो की टक्कर लगते ही रोड पर गिरीं लड़कियां,ऊपर से गुजरा ट्रक

दोनों युवतियों के शव ट्रक पहिये में दबे,आक्रोशित परिजनों ने किया चक्का जाम, एक युवती की कुछ दिन बाद थी शादी..

सीधीFeb 28, 2024 / 07:04 pm

Shailendra Sharma

tragic_accident_sidhi.jpg

सीधी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवतियों की मौत होने के बाद परिजन ने हंगामा कर दिया। परिजन व गुस्साए लोग रोड पर ही युवतियों के शवों के पास बैठ गए और रोड जाम कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों युवतियां कहीं जा रही थीं इसी दौरान एक ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी । टक्कर लगने से युवतियां रोड पर गिर गईं और तभी सामने से आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

sidhi_accident.jpg

 


दिल दहला देने वाला ये हादसा सीधी के सिटी कोतवाली थाना इलाके का है। बताया गया है कि एक युवती की शादी होने वाली थी और वो शादी की तैयारी के लिए एक अन्य युवती के साथ कहीं जा रही थीं। इसी दौरान एक ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों रोड पर गिरीं और तभी ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। दर्दनाक हादसे के बाद गुस्साए लोगों और युवतियों के परिजन ने रोड पर जाम लगा दिया। घटना का पता लगते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें

जम्मू की गैंग लूट करने डॉक्टर के घर में घुसी, पड़ोसियों ने बचाई बुजुर्ग महिला की जान



sidhi_accident_2.jpg

 

हादसे की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजन को समझाने की कोशिश की। इस दौरान कमलेश्वर पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि शहर में नो एंट्री होने के बावजूद भारी वाहन घुसते है। भारी वाहन बेधड़क शहर में दिनदहाड़े प्रवेश करते हैं। इन पर कोई अंकुश नहीं है।

देखें वीडियो- जान बचाने पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, नीचे बैठा रहा बाघ

https://youtu.be/QgNDrHfnAx8

Hindi News / Sidhi / Tragic Accident : ऑटो की टक्कर लगते ही रोड पर गिरीं लड़कियां,ऊपर से गुजरा ट्रक

ट्रेंडिंग वीडियो