यह भी पढ़ें- गांवों से ज्यादा शहर के लोगों के है गाली – गलौज की आदत, चौंका देंगे आंकड़े
जंगल में लकड़ी बीनने गई थी महिला
बताया जा रहा है कि, करमाई गांव के दमका टोला में रहने वाली 55 वर्षीय महिला मनिया बैगा जंगल में लकड़ी बीनने गई थी। बता दें गांव के लोग अकसर ही घर के कामकाज के लिए पास के जंगल में लकड़ी बीनने जाया करते हैं। वहीं, जंगल में सुअरों का आतंक भी है। आए दिन यहां जंगली सुअरों द्वारा ग्रामीणों पर हमले के मामले सामने आते रहते हैं।
यह भी पढ़ें- दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत, भीषण हादसे में 4 की मौत, 2 की हालत गंभीर
वन परिक्षेत्र अधिकारी ने की आर्थिक मदद
इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि, घटना की जानकारी लगते ही परिजन और पूरे गांव के लोग इकट्टे हो गए, जिससे डरकर जंगली सूअर महिला को लहुलहान करने बाद जंगल की ओर भाग निकला। इसके बाद आनन-फानन में वन परिक्षेत्र अधिकारी को सूचित किया गया। सूचना पाते ही परिक्षेत्र अधिकारी मनीष पांडेय मौकास्थल पर पहुंचे और महिला को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। यही नहीं, घायल महिला को उन्होंने 1 हजार रुपए की आर्थिक मदद भी की। साथ ही, उपचार के बाद भी मदद का भरोसा दिलाया है।
अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो