scriptशर्मनाक! स्कूल में स्टूडेंट से उठवा रहे मैला, मना करने पर मारपीट कर रहे टीचर | Sidhi School Teacher Shameful act of primary school teacher of Sidhi | Patrika News
सीधी

शर्मनाक! स्कूल में स्टूडेंट से उठवा रहे मैला, मना करने पर मारपीट कर रहे टीचर

सीधी में पेशाबकांड के बाद एक और शर्मसार कर देनेवाला मामला सामने आया है। यहां के स्कूल में स्टूडेंट से मैला उठवाया जा रहा है। मना करने पर बच्चे को धमकी दी गई। और तो और जिस थाली में मैला उठवाया गया बाद में उसी में स्टूडेंट को भोजन भी परोसा गया। हालांकि स्टूडेंट से मैला उठवाने वाले स्कूल के टीचर के खिलाफ अब केस दर्ज कर लिया गया है।

सीधीFeb 07, 2024 / 08:47 pm

deepak deewan

schoolsidhi.png

शर्मसार कर देनेवाला मामला

सीधी में पेशाबकांड के बाद एक और शर्मसार कर देनेवाला मामला सामने आया है। यहां के स्कूल में स्टूडेंट से मैला उठवाया जा रहा है। मना करने पर बच्चे को धमकी दी गई। और तो और जिस थाली में मैला उठवाया गया बाद में उसी में स्टूडेंट को भोजन भी परोसा गया। हालांकि स्टूडेंट से मैला उठवाने वाले स्कूल के टीचर के खिलाफ अब केस दर्ज कर लिया गया है।

संकुल केंद्र पोखरा के प्राथमिक स्कूल पोखरा सथार टोला में यह घटना हुई। बुधवार को इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है। इसके बाद स्टूडेंट के पिता ने पुलिस में टीचर की शिकायत की। इसपर बहरी पुलिस ने आरोपी टीचर के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया।

बहरी की थाना प्रभारी रीता त्रिपाठी ने बताया कि स्टूडेंट के पिता की शिकायत के बाद बच्चे के बयान लिए गए। इसके आधार पर टीचर के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

घटना के अनुसार टीचर मणिराज सिंह गोंड ने दूसरी क्लास में पढ़ने वाले स्टूडेेंट से कमरे में पड़ा मैला साफ करने के लिए कहा। स्टूडेंट ने गंदगी साफ करने से मना कर दिया तो टीचर ने उसकी पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, गंदगी साफ नहीं करने पर स्कूल नहीं आने की भी धमकी दी। इसके बाद स्टूडेंट ने डरकर मैला साफ कर दिया।

स्टूडेंट से मध्याह्न भोजन की थाली से मैला उठवाकर फिंकवाया। कुछ देर बाद उसी थाली को धुलवाकर स्टूडेंट को मध्याह्न भोजन की खिचड़ी परोसी दी गई। छुट्टी होने के बाद स्टूडेंट ने घर जाकर परिजनों को यह बात बताई। जब पिता, सरपंच कमलेंद्र सिंह के साथ दूसरे दिन स्कूल पहुंचे और टीचर मणिराज सिंह गोंड से मामले पर बात की वह भडक उठा। वह बोला कि स्कूल का मैला स्टूडेंट नहीं हटाएंगे तो क्या हम हटाएंगे!

Hindi News / Sidhi / शर्मनाक! स्कूल में स्टूडेंट से उठवा रहे मैला, मना करने पर मारपीट कर रहे टीचर

ट्रेंडिंग वीडियो