scriptसांसद रीति पाठक कोरोना संक्रमित, खुद ट्वीट कर दी जानकारी | Sidhi MP Reeti Pathak Corona infected | Patrika News
सीधी

सांसद रीति पाठक कोरोना संक्रमित, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

-संपर्कियों से कोरोना टेस्ट कराने की दी सलाह

सीधीSep 02, 2020 / 02:56 pm

Ajay Chaturvedi

सीधी सांसद रीति पाठक

सीधी सांसद रीति पाठक

सीधी. कोरोना का कहर थमता नजर नहीं आ रहा। अगर बात मध्य प्रदेश की करें तो यहां आमजन के साथ जनप्रतिनिधि भी कोरोना की चपेट में तेजी से आ रहे हैं। यहां तक कि सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में शामिल हुए युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। कुछ दिनों पहले रीवा के सांसद की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी तब वह अपने महल में ही होम आइसोलेशन में चले गए थे। अब सीधी की सांसद रीति पाठक भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं।
https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
सांसद पाठक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। साथ ही अपने संपर्कियों से कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी। उन्होंने अपने ट्वीट में बताया है कि, “कोरोना संक्रमित पाई गई हूं। चिकित्सकों के सलाह के अनुसार निर्धारित समयावधि तक आइसोलेट रहूंगी । चिकित्सकों की सलाह का पालन कर रही हूँ व ठीक हूं।”
सांसद पाठक के ट्वीट के बाद से पार्टी व सरकार से जुड़े नेता ने व प्रशंसक लगातार री ट्वीट कर अपनी सहृदयता प्रकट करते हुए पाठक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

Hindi News / Sidhi / सांसद रीति पाठक कोरोना संक्रमित, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो