सीधी

भाभी के प्यार में देवर ने कर डाला कांड, पीछे पड़ी पुलिस

mp news: पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले देवर-भाभी दोनों मौके से भाग निकले, पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है..।

सीधीJan 24, 2025 / 10:01 pm

Shailendra Sharma

mp news: मध्यप्रदेश के सीधी जिले में भाभी के प्यार में देवर ने भाई के खून से अपने हाथ रंग डाले। मामला जिले के जमोड़ी थाना इलाके के एक गांव का है। पत्नी और भाई के अवैध संबंधों के बारे में पति को पता चल गया था और उसने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था। इसके बाद पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ और पत्नी व उसके प्रेमी देवर ने मिलकर पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी और फरार हो गए।

भाभी के प्यार में देवर ने किया कांड

मामला भेलकी गांव का है जहां रहने वाले दिलीप कोल की लाश उसके ही रिश्ते में भाई लगने वाले राजेश कोल के घर पर मिलने से हड़कंप मच गया। दिलीप के बड़े भाई ने बताया कि दिलीप की पत्नी और राजेश कोल के बीच अवैध संबंध थे। रात में जब दिलीप घर लौटा तो पत्नी घर पर नहीं थी और वो उसे ढूंढता हुआ राजेश के घर पहुंचा तो दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। पत्नी को भाई की बांहों में देख दिलीप का खून खौल उठा और उसने पत्नी से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद पत्नी व उसके प्रेमी देवर राजेश दोनों ने मिलकर दिलीप को इस कदर पीटा की उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें

एमपी में अब होंगे ट्रांसफर, मोहन यादव सरकार का बड़ा फैसला



पुलिस के पहुंचने से पहले दोनों फरार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी राजेश प्रेमिका के साथ मौके से भाग चुका था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दिलीप की शादी करीब 15 साल पहले हुई थी और उसकी एक 11 साल की बेटी और 2 साल का बेटा भी है।

यह भी पढ़ें

एमपी में किले के पास खुदाई में मिला खजाना


Hindi News / Sidhi / भाभी के प्यार में देवर ने कर डाला कांड, पीछे पड़ी पुलिस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.