जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम अमरवाह, कुर्रवाह व चिलरी में भी एक-एक सुरंग निर्माण का कार्य चल रहा है। उल्लेखनीय है की सीधी में रेल लाइन सुविधा का सपना हर कोई देख रहा है। ललितपुर-सिंगरौली रेलवे प्रोजेक्ट के तहत इस रेल लाइन का निर्माण कार्य भी तेजी के साथ चल रहा है। सीधी सांसद रीती पाठक द्वारा इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को पूरा कराने में बजट आवंटन से लेकर निर्माण की गति बढ़ाने को लेकर लगातार प्रयास किए जाते रहे हैं, जिसका नतीजा है कि इस प्रोजेक्ट का कार्य तेजी के साथ चल रहा है।
सीधी से रीवा के बीच इस रेलवे लाइन में पहाड़ी को क्रासिंग के लिए चार सुरंगों का निर्माण होना है, जिसमें प्रदेश की सबसे लंबी रेलवे सुरंग (3.34 किमी) बघवार में छुहिया घाटी में बननी थी, जिसका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसके अलावा जिला मुख्यालय के समीपी ग्राम अमरवाह, कुर्रवाह व चिलरी में एक-एक सुरंग बननी हैं, जिनका कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
अमरवाह गांव के पास घाटी में 320 मीटर लंबी रेलवे सुरंग का निर्माण होना है, जिसका कार्य जारी है, इसमें अभी तक 210 मीटर कार्य यानि लगभग एक चौथाई कार्य पूरा किया जा चुका है। इसके साथ ही कुर्रवाह गांव के पास स्थित घाटी में 458 मीटर लंबी सुरंग का निर्माण होना है, जिसमें से एक छोर पर 60 मीटर व दूसरे छोर पर 180 मीटर सुरंग की खुदाई हो चुकी है। वहीं चौथी सुरंग ग्राम चिलरी में घाटी में बननी है, 255 मीटर लंबी इस सुरंग को आर-पार किया जा चुका है, यानि सुरंग के ऊपरी भाग का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, अब नीचे खुदाई कार्य कराया जाना शेष है। बताया गया की सुरंग की चौड़ाई 7 मीटर रखी जाएगी।
रीवा-सीधी रेल लाइन में बनने वाली सुरंग एवं दूरी
सुरंग लंबाई स्थिति
छुहिया घाटी बघवार 3.34 किमी पूर्ण
अमरवाह घाट 320 मीटर निर्माणाधीन
कुर्रवाह घाट 458 मीटर निर्माणाधीन
चिलरी घाट 255 मीटर निर्माणाधीन
तेजी के साथ चल रहा कार्य
सीधी-रीवा के बीच चार रेलवे सुरंगों का निर्माण होना है, इनमें से छुहिया घाटी बघवार में प्रदेश की सबसे लंबी सुरंग का निर्माण पूरा हो चुका है। अमरवाह, कुर्रवाह व चिलरी घाटी में सुरंग के निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
-एसके सिंह, वरिष्ठ खंड अभियंता कार्य पश्चिम मध्य रेलवे सीधी