सीधी-व्योहारी मार्ग में ग्राम छुही के पास रविवार शाम करीब 7.30 बजे एक बेलगाम बोलेरो क्रमांक एमपी 53 सी 0810 ने मौत का तांडव मचा दिया। करीब डेढ़ किमी. तक जो भी बोलेरो के सामने आया बोलेरो ने उसे कुचल दिया और अंत में अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया गया कि जीप सीधी से मझौली की ओर जा रही थी। जैसे ही वह थाना मझौली क्षेत्र के ग्राम तिलवारी के गंजरी तिराहा में अनियंत्रित हो गई। यहां कई लोग जीप की चपेट में आने से बचे। अनियंत्रित जीप ने आगे जाकर हाई स्कूल छुही के पास बाइक से जा रहे दो लोगों को टक्कर मारी, जिससे वह बाइक सहित सडक़ पर गिरे तो उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ गई। 200 मीटर आगे पैदल जा रहे मुन्नी सिंह (45) और उनकी बेटी आरती सिंह (25) को भी जीप ने कुचल दिया। यहां से 300 मीटर आगे जाकर अनियंत्रित जीप पलट गई। सड़क किनारे बैठा रामनरेश पिता झुरई बैगा (15) भी घायल हो गया।
जबरदस्ती जंगल में ले जाकर दो बहनों से बार-बार रेप
मौत का तांडव मचाने के बाद बोलेरो का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। लोगों के अनुसार वह नशे की हालत में था, पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी हुई है। थाना प्रभारी मझौली दीपक बघेल ने बताया, चालक की तलाश की जा रही है, उसके मिलने पर ही पुष्ट हो पायेगा की वह नशे की हालत में था या नहीं। बोलेरो चला रहे ड्राइवर की पहचान रामू बैगा निवासी ग्राम खंतरा, मझौली के तौर पर हुई है।
देखें वीडियो- माइनिंग टीम पर हमले का LIVE VIDEO