script जिला चिकित्सालय में गायब रहते है डाक्टर | doctors not available in district hospital in jaunpur | Patrika News
सिद्धार्थनगर

 जिला चिकित्सालय में गायब रहते है डाक्टर

मरीजों को अस्पताल में हो रही भारी परेशानी

सिद्धार्थनगरOct 21, 2016 / 10:26 pm

Ashish Shukla

hospital

hospital

जौनपुर. जिला चिकित्सालय में आन लाइन हाजिरी की प्रणाली शुरू की गई है परंतु आज एक हफ्ते होने को है चिकित्सको के रवैये मे कोई खास अन्तर नही आया है। जब भी मरीज किसी विशेष डाक्टर के चेम्बर मे जाता है तो अक्सर डाक्टर गायब मिलता है उनके सीयूजी नम्बर पर जब प्रयास किया जाता है तो पता चलता है वे आपरेशन थियेटर में हैं। इस हालत में दूर से आये मरीजों एवं उनके तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए सराकर द्वारा तमाम योजनाएं संचालित हैं। इस पर करोड़ों रूपये खर्च भी हो रहे हैं लेकिन व्यवस्था में खामी कहें या जिम्मेदारों की लापरवाही मरीज और तीमारदार दर-दर भटकने को मजबूर होते हैं। चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मचारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति हेतु आन लाइन हाजिरी की व्यवस्था लागू की गई है।

शासन का यह प्रयोग कितना सफल है। यह तो आने वाला समय ही बता पायेगा। सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों की कमी है। तैनात चिकित्सकों में तमाम चिकित्सक सिर्फ़ कागजों पर ही अपनी सेवा दे रहे हैं। वहीं अधिकांश चिकित्सकों व कर्मचारियों के आने-जाने का कोई समय नहीं होता। ऐसे लोगों पर लगाम लगाने के लिए सरकार द्वारा आन लाइन हाजिरी की व्यवस्था की गई है। इसी के तहत जिला पुरुष व महिला अस्पताल में मशीन लगा दी गई है।


इसका कड़ाई से पालन किया गया तो वाराणसी से आकर नौकरी की कोरमपूर्ति करने वाले कुछ चिकित्सकों व अपना मूल कार्य छोड़ अन्य व्यवसायों में समय देने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है है। इस लिए इन लोगों ने इससे बचने की भी व्यवस्था बना ली है पर अब चिकित्सालय प्रशासन द्वारा आन लाइन हाजिरी की व्यवस्था भी सफल होती नही दिख रही है।

Hindi News / Sidharthnagar /  जिला चिकित्सालय में गायब रहते है डाक्टर

ट्रेंडिंग वीडियो