scriptCrime News: बहराइच पुलिस ने किया पांच हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार, आभूषण और बोलेरे हुई बरामद | Crime News: Siddharth Nagar police arrested five history-sheeters from Bahraich, recovered huge amount of gold and silver jewellery and a Bolero car | Patrika News
सिद्धार्थनगर

Crime News: बहराइच पुलिस ने किया पांच हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार, आभूषण और बोलेरे हुई बरामद

Crime News: यूपी के सिद्धार्थनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। तेज गति से आ रही बोलेरो वाहन को रोककर चेक किया तो उसमें पांच संदिग्ध व्यक्ति बैठे हुए थे। तलाशी के दौरान उनके पास से भारी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण तमंचा कारतूस बरामद हुआ है।

सिद्धार्थनगरJan 01, 2025 / 04:43 pm

Mahendra Tiwari

Crime News

पकड़े गए आरोपियों के साथ पुलिस टीम प्रेस वार्ता करते एसपी

Crime News: सिद्धार्थ नगर के चिल्हिया थाना की पुलिस,एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम गौरा-बर्डपुर मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। सामने से एक बोलेरो वाहन तेजी से आई हुई दिखाई पड़ी। पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर चेक किया। तो उनके पास से भारी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण तीन तमंचा छह कारतूस और नगदी बरामद हुआ। गाड़ी में पांचो सवार बहराइच जिले के हिस्ट्रीशीटर हैं। इनके खिलाफ कई केस दर्ज हैं।
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में सिद्धार्थनगर के चिल्हिया थाना की पुलिस एसओजी और सर्विस लांस टीम ने चेकिंग के दौरान पांच अंतर्जनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। यह सभी शातिर बदमाश बहराइच जिले के रहने वाले हैं। इनके खिलाफ बहराइच जिले के विभिन्न स्थानों में चोरी लूट डकैती सहित गंभीर अपराध के केस दर्ज हैं। पुलिस टीम ने सिद्धार्थनगर में हुई चोरी की घटना का खुलासा किया है। पकड़े गए पांच शातिर बदमाशों के कब्जे से भारी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण 30000 नगदी तीन देसी तमंचा तथा 6 जिंदा कारतूस चार पहिया वाहन बरामद किया है।

एसपी सिद्धार्थ नगर ने चोरी का खुलासा करने के लिए तीन टीमों का गठन किया था

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ नगर ने जिले में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए एसओजी/सर्विलांस औरचिल्हिया थाने की संयुक्त टीम का गठन किया था। पुलिस टीम मंगलवार की रात गौरा वर्डपुर मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान गौरा बाजार की तरफ से एक चार पहिया बोलेरो वाहन आई हुई दिखाई पड़ी। संदेह होने पर पुलिस टीम ने गाड़ी को रोक कर चेक किया। तो सोने चांदी के आभूषण जेवर नगदी तमंचा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ किया तो चिल्हिया थाना क्षेत्र के मोहाना युसुफपुर कस्बे के ज्वेलरी की दुकान में हुई नकबजनी की घटना को करना स्वीकार किया गया। उससे सम्बन्धित चोरी का माल बरामद हुआ। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें

Amethi Crime: एक फोन कॉल से बढ़ी नजदीकियां फिर प्यार का खौफनाक अंत, आरोपी पुलिस कर्मी गिरफ्तार

किन बदमाशों के खिलाफ कितने मुकदमे दर्ज

सिद्धार्थनगर में पकड़े गए इंदल चौहान, विनोद चौहान, सम्बारी चौहान बहराइच जिले के खैरी घाट थाना क्षेत्र के दत अरनवा गांव के रहने वाले हैं। जबकि नंदकिशोर बहराइच जिले के मोतीपुर थाना के गांव अड़गोडवा तथा बछराम बहराइच जिले के बेहड़ा थाना के दत्त पुरवा का रहने वाला है।इनमें बछराम पर चोरी के दो मुकदमे विनोद पर 19 मुकदमे इंदल पर 25 मुकदमा नंदकिशोर पर दो इस तरह सभी आरोपी पर पहले से केस दर्ज हैं।

Hindi News / Sidharthnagar / Crime News: बहराइच पुलिस ने किया पांच हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार, आभूषण और बोलेरे हुई बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो