मौसम विभाग वैज्ञानिक दानिश के मुताबिक इस समय सुबह और शाम को बर्फीली हवाओं के चलते प्रदेश में ठिठुरन महसूस की जा रही है। अगले तीन दिनों तक स्थिति ऐसे ही सामान्य रहेगी। लेकिन, 25 दिसंबर के बाद प्रदेश के तापमान में और गिरावट आ जाएगी। क्योंकि सर्द हवाओं के साथ- साथ ठंड और बढ़ जाएगी।
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में दिल्ली- बिहार जैसे राज्यों में भी तापमान में गिरावट आएगी। फिलहाल इन राज्यों में तेज हवाओं के कारण तेज धूप भी बेअसर साबित हो रहा है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली- बिहार के कई शहरों में रात के तापमान में काफी गिरावट देखी जा रही है। इन दोनों राज्यों में 23 दिसंबर तक मौसम के शुष्क ही बने रहने की संभावना है। वहीं, दिसंबर के आखिर में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और इससे सटे इलाकों में हल्की बारिश के अनुमान हैं।