ये भी पढ़ें- यूपी में 3145 हुए कोरोना संक्रमित, हजरतगंज के नरही क्षेत्र में महिला मिली पॉजिटिव, इलाका सील बता दें कि श्रावस्ती जिले के जमुनहा इलाके के प्रताप पुरवा ग़ांव में गुरुवार को एक शख्स में कोरोना का संक्रमण मिलने के बाद हड़कम्प मच गया था। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आनन फानन में उस शख्स को बहराइच के चित्तौरा ब्लॉक के सीएचसी में बने कोविड -19, L1 अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है। यह शख्स कुछ दिन पहले मुम्बई से आया था और होम क्वारंटीन हुआ था। वही सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने ग़ांव को सील कर दिया है। इसके साथ ही इस शख्स की कॉल हिस्ट्री खंगालने के बाद स्वास्थ्य टीम द्वारा युवक के संपर्क में आये 66 लोगों का सैम्पल जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है। वहीं गांव से कुछ दूरी पर सटे जमुनहा बाज़ार के लोगों ने भी एहतियातन अपनी दुकानें बंद कर दी है। और बाज़ार में बैरिकेटिंग भी कर दी है।
ये भी पढ़ें- प्रवासी कामगारों को यूपी लेकर आई 69 ट्रेनें, इन 40 जिलों में पहुंच रही सभी, देखें लिस्ट ठीक हुए कोरोना संक्रमित तीन युवक-
श्रावस्ती जिले में शुरुवाती दौर में मिलने वाले तीन कोरोना संक्रमित मरीजों को बहराइच के चित्तौरा ब्लॉक के सीएचसी में बने कोविड -19, L1 अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा था। और कुछ दिन के बाद इनकी पहली और दूसरी जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। जिसके बाद इन तीनो युवकों को कोविड 19, L1 अस्पताल से शुक्रवार को डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं डिस्चार्ज होने के बाद ठीक हुए कोरोना संक्रमित युवक ने खुशी से ठुमके भी लगाए। डिस्चार्ज ये तीनो युवक 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन रहेंगे। बता दें कि इनमें से एक युवक इकौना इलाके का है जबकि दो युवक जमुनहा इलाके के हैं। इस बात की जानकारी सीएमओ एपी0 भार्गव ने दी है।